19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जेडीए ने 12 डुप्लेक्स कर दिए सील, स्कूल के प्रवेश द्वारों पर भी चुनवा दी दीवार

Jaipur JDA: जेडीए ने बुधवार अलसुबह जोन 9 में जीवनरेखा अस्पताल के पास स्थित गैर अनुमोदित आवासीय योजना कृष्णा विहार में 12 डुप्लेक्स सील कर दिए। वहीं इकोलॉजिकल जोन में एक स्कूल को सील कर दिया।

Google source verification

जयपुर। जेडीए ने बुधवार अलसुबह जोन 9 में जीवनरेखा अस्पताल के पास स्थित गैर अनुमोदित आवासीय योजना कृष्णा विहार में 12 डुप्लेक्स सील कर दिए। वहीं इकोलॉजिकल जोन में एक स्कूल को सील कर दिया।

जेडीए मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि कृष्णा विहार के भूखंड सं 18 से 21 लगभग 696 वर्ग गज में बिल्डर ने 8 डुप्लेक्स बना लिए, इसी तरह भूखंड सं 25 व 26 लगभग 333.34 वर्ग गज में 4 डुप्लेक्स बना लिए। इन 12 डुप्लेक्सों के अवैध निर्माणों की सीलिंग की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि अवैध व्यावसायिक निर्माण की जानकारी मिलते ही जनवरी में जविप्रा अधिनियम की धारा 32, 33 के तहत नोटिस जारी किया जाकर संबंधित को अवैध निर्माण हटाने के लिए पाबंद किया गया। जवाब असंतोषजनक पाया गया। सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर 16 मई को फिर नोटिस जारी कर अवैध 12 डुप्लेक्सों के प्रवेश द्वारों पर ईंटों की दीवारें चुनवाकर पुख़्ता सीलिंग की कार्रवाई की गई।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-10 में स्कूल अवैध बिल्डिंग में संचालित हो रही थी। इस पर जेडीए ने सीलिंग की कार्रवाई की।