
Jaipur JDA: 23 बीघा में बसा रहे चार अवैध कॉलोनियां, जेडीए ने चलाया बुलडोजर
जयपुर। शहर में अवैध कॉलोनियां बसाने का खेल जारी है। जेडीए ने जोन 14 में करीब साढ़े 23 बीघा में चार जगहों पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों में कार्रवाई की। यहां बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण व सड़कों को ध्वस्त किया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जोन-14 में चंदलाई में करीब 0.5 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के भूमि को समतल कर ‘श्री श्याम रेजिडेन्सी‘ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। यहां रातों-रात मौका पा कर बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर जेडीए ने अवैध निर्माण ध्वत किए।
‘चन्दन वाटिका' के नाम से अवैध कॉलोनी
वहीं तीतरया रोड के पास करीब 10 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर ‘चन्दन वाटिका-1' नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। जबकि यहां पास में ही 10 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर दूसरी ‘चन्दन वाटिका-2' के नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। यहां जेडीए की बिना अनुमति के विगत दिवसों में मौका पाकर बनाई गई ग्रेवल सड़कों व अन्य अवैध निर्माणों को जेडीए जेसीबी चलाकर ध्वस्त किया।
यहां भी कार्रवाई
उधर तीतरया रोड के पास करीब 2 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी, यहां किए जा रहे अवैध निर्माणों को जेडीए ने जेसीबी चलाकर ध्वस्त किया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि संबंधित से जेडीए के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का नियमानुसार खर्चा-वसूली की जाएगी।
Published on:
30 Nov 2023 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
