जयपुर

Jaipur JDA 11 बीघा भूमि पर बसा रहे 4 अवैध कॉलोनी, जेडीए ने की कार्रवाई

Jaipur JDA ने शुक्रवार को 11 बीघा भूमि पर 4 अवैध कॉलोनी बसाने पर Illegal colony Action कार्रवाई की। इसमें निजी खातेदारी भूमि पर करीब 6 बीघा भूमि पर 2 नवीन अवैध आवासीय कॉलोनियों और अवैध व्यावसायिक गोदामों के स्ट्रेक्चरों का ध्वस्तीकरण किया, वहीं आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

2 min read
Dec 24, 2021
Jaipur JDA 11 बीघा भूमि पर बसा रहे 4 अवैध कॉलोनी, जेडीए ने की कार्रवाई

Jaipur JDA 11 बीघा भूमि पर बसा रहे 4 अवैध कॉलोनी, जेडीए ने की कार्रवाई
— जेडीए प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई
— जीरो सैटबैक में कियेे गये अवैध व्यावसायिक निर्माण को किया ध्वस्त

जयपुर। Jaipur JDA ने शुक्रवार को 11 बीघा भूमि पर 4 अवैध कॉलोनी बसाने पर Illegal colony Action कार्रवाई की। इसमें निजी खातेदारी भूमि पर करीब 6 बीघा भूमि पर 2 नवीन अवैध आवासीय कॉलोनियों और अवैध व्यावसायिक गोदामों के स्ट्रेक्चरों का ध्वस्तीकरण किया, वहीं आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। दूसरी ओर निजी खातेदारी भूमि पर करीब 5 बीघा भूमि पर 2 नवीन अवैध आवासीय कॉलोनियों का ध्वस्त किया गया। साथ ही जीरो सैटबेक को कवर कर व्यावसायिक उपयोग के लिए रातों-रात दुकानें बनाने के लिए किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया जोन 13 के क्षेत्राधिकार नटाटा में बस स्टेण्ड़ के पास में स्थित करीब 01 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर बिना भूरूपान्तरण कराये नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के लिए बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनायी जा रही बाउंड्रीवाल, ग्रेवल सड़के व अन्य अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया। नटाटा में बस स्टेण्ड़ के पास में ही आम रास्ते पर कब्जा-अतिक्रमण कर बाउण्ड्रीवाल बनाकर रास्ता अवरूद्ध कर रखा था जिस से आम जन को भारी समस्या का सामना करना पड रहा था। जिसकी शिकायत प्राप्ति पर जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से अतिक्रमण को ध्वस्त कर हटवाया गया।

जेडीए के जोन-13 के सेवापुरा में स्थित करीब 05 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर बिना भूरूपान्तरण कराये नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के लिए बनायी जा रही ग्रेवल सड़के व अन्य अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। दिल्ली रोड, सफेदा फार्म के पास में स्थित करीब 1 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर बिना भूरूपान्तरण कराये बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के अवैध रूप से व्यावसायिक गोदाम के लिए बनाये गये स्टे्क्चर व अन्य अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया।

जेडीए ने जोन 2 में सिसियावास में स्थित करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर बिना भूरूपान्तरण कराये नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के लिए बनायी गयी ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों को नवम्बर से ध्वस्त किया गय, लेकिन इस भूमि पर पुनः ’श्याम विहार’ के नाम से अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनायी जा रही ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया। यहीं दूसरी करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर भी अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के लिए बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनायी जा रही ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों ध्वस्त किया गया।

Published on:
24 Dec 2021 06:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर