21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चांदपोल के पास से शिफ्ट होगी लोहा मंडी

जयपुर। चांदपोल के पास संसार चन्द्र रोड स्थित लोहा मंडी को माचेडा में शिफ्ट किया जाएगा। Jaipur Loha Mandi के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण ने माचेडा में 135.39 हैक्टेयर में लोहा मंडी विकसित की है। यहां 1174 व्यवसायिक भूखण्ड एवं 962 आवासीय भूखण्ड है। अब जेडीए लोहामण्डी योजना माचेडा में 19.81 करोड़ के विकास के काम करवाएगा। इसमें मुख्य सड़कों के साथ संपर्क सड़कें बनाई जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। चांदपोल के पास संसार चन्द्र रोड स्थित लोहा मंडी को माचेडा में शिफ्ट किया जाएगा। Jaipur Loha Mandi के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण ने माचेडा में 135.39 हैक्टेयर में लोहा मंडी विकसित की है। यहां 1174 व्यवसायिक भूखण्ड एवं 962 आवासीय भूखण्ड है। अब जेडीए लोहामण्डी योजना माचेडा में 19.81 करोड़ के विकास के काम करवाएगा। इसमें मुख्य सड़कों के साथ संपर्क सड़कें बनाई जाएगी।

जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण की लोहामण्डी योजना माचेडा में विभिन्न विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। योजना में भूखण्डों का डिमार्केशन, सुविधा क्षेत्र में कम ऊँचाई की परिधि वॉल, योजना की सम्पर्क सड़क का सुदृढीकरण, मुख्य सड़को का 3.90 कि.मी. लम्बाई में डामरीकरण व आन्तरिक सड़कों का 54.17 कि.मी. समतुल्य लम्बाई में जीएसबी द्वारा निर्माण कार्य पर राशि रुपये 19.81 रोड़ व्यय करते हुये कार्य सितम्बर, 2022 में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।

जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि वर्तमान में लोहामण्डी शहर के मध्य चांदपोल क्षेत्र के पास स्थित है, जो कि काफी भीडभाड वाला क्षेत्र है। इसमें वाहनों के आवागमन में असुविधा रहती है। लोहामण्डी को शहर से बाहर विकसित किये जाने से स्थानीय निवासियों व व्यवसायियों दोनों को लाभ होगा तथा यातायात भी सुगम होगा।

ये है लोहा मंडी योजना
जयपुर विकास प्राधिकरण की लोहामण्डी योजना माचेडा सीकर रोड एवं बैनाड रोड के मध्य स्थित है जो कि 135.39 हैक्टेयर में सृजित है। लोहामण्डी योजना में 1174 व्यवसायिक भूखण्ड एवं 962 रहवासीय भूखण्ड है। योजना का 18.30 प्रतिशत रहवासीय, 28.15 व्यवसायिक रखा गया है, कुल क्षेत्रफल का 52.77 प्रतिशत सुविधा हेतु यथा रोड पार्क, आमजन हेतु रखा गया है साथ ही 47.03 प्रतिशत क्षेत्र में व्यवसाय हेतु रखा गया है।