जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जेडीए ने शुक्रवार को रैगर समाज को बालिका छात्रावास के लिए पट्टा दिया। जेडीसी रवि जैन ने विधायक गंगा देवी के साथ रैगर समाज के पदाधिकारियों को छात्रावास का पट्टा दिया।
जेडीसी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से रैगर समाज को बालिका छात्रावास के लिए ग्राम सिरोली में जयपुर विकास प्राधिकरण की योजना में 60 फीट सडक पर भूमि का आवंटन किया गया था। इसी क्रम में सिरोली स्थित जेडीए योजना में रैगर समाज को बालिका छात्रावास के लिए आवंटित भूमि का विधायक गंगा देवी एवं रैगर समाज के पदाधिकारियों को पट्टा सुपुर्द किया गया।