scriptसरकार बदलते ही जेडीए ने लगाई मौखिक रोक, निगम में हो रहा काम, जारी हुए आदेश | Jaipur JDA Prashasan Shaharo ke sang Abhiyan Nagar Nigam Jaipur | Patrika News
जयपुर

सरकार बदलते ही जेडीए ने लगाई मौखिक रोक, निगम में हो रहा काम, जारी हुए आदेश

Jaipur JDA: प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जेडीए ने जहां नए पट्टे जारी करने पर रोक लगा दी है, वहीं हैरिटेज नगर निगम ने पट्टों का काम हो रहा है।

जयपुरDec 28, 2023 / 11:02 am

Girraj Sharma

सरकार बदलते ही जेडीए ने लगाई मौखिक रोक, निगम में हो रहा काम, जारी हुए आदेश

सरकार बदलते ही जेडीए ने लगाई मौखिक रोक, निगम में हो रहा काम, जारी हुए आदेश

जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जेडीए ने जहां नए पट्टे जारी करने पर रोक लगा दी है, वहीं हैरिटेज नगर निगम ने पट्टों का काम हो रहा है। हालांकि जेडीए ने पट्टे नहीं जारी करने को लेकर मौखिक आदेश ही दिए है। जानकारों की मानें तो प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर अभी सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं मिल पाए है।

जेडीए प्रशासन ने मौखिक आदेश जारी कर सभी जोन उपायुक्तों को नए पट्टे बनाने से रोक दिया है। इससे लोग परेशान हो रहे है। जानकारों की मानें तो नई सरकार के गठन के बाद भी प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जेडीए में पट्टे तैयार किए जा रहे थे, लेकिन एक दिन पहले ही जेडीए प्रशासन ने अचानक मौखिक आदेश देकर पट्टे जारी करने पर रोक लगा दी है। इससे जेडीए में नए पट्टों का काम अटक गया है। इससे आवेदक दिनभर परेशान होते रहे। हालांकि रोक क्यों और कब तक लगाई गई, इसे लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल दे पाए।

अचरज में जोन उपायुक्त
जेडीए अफसरों की मानें तो पिछले दिनों खुद जेडीए आयुक्त जोगाराम ने पट्टे जारी करने के आदेश जारी किए थे, लेकिन एक दिन पहले ही सभी जोन उपायुक्त को नए पट्टे जारी करने से रोक दिया गया है। इससे जोन उपायुक्त भी अचरज में है।

हैरिटेज निगम में हो रहा पट्टों का काम
पट्टों को लेकर हैरिटेज नगर निगम में काम हो रहा है। इसे लेकर निगम आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने पिछले दिनों एक आदेश जारी कर तैयार पट्टे बांटने के निर्देश दिए थे। उन्होंने यूओ नोट जारी कर सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए थे कि जो पट्टे तैयार है, या जारी करने की अंतिम स्थिति में है, ऐसे पट्टों को जारी किया जाए। हालांकि अफसरों की मानें तो पट्टे बनाने का काम तो शुरू कर दिया गया है, लेकिन अभी नए पट्टे जारी नहीं किए है।

 

यह भी पढ़ें

जेडीए ने चलाया बुलडोजर, 19 विलाओं को किया ध्वस्त, आठ को किया सील

 

ग्रेटर निगम सरकार के निर्देशों का इंतजार
ग्रेटर नगर निगम में पट्टे बनाने का काम हो रहा है, लेकिन अभी नए पट्टे जारी नहीं किए गए है। निगम आयुक्त बाबूलाल गोयल ने पट्टे जारी करने को लेकर सरकार से मार्गदर्शन मांगा है, लेकिन इसे लेकर अभी कोई दिशा—निर्देश नहीं आए है। ऐसे में निगम प्रशासन नए पट्टे जारी करने से बच रहा है।

Hindi News/ Jaipur / सरकार बदलते ही जेडीए ने लगाई मौखिक रोक, निगम में हो रहा काम, जारी हुए आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो