
खोले के हनुमानजी ने जीमे छप्पन भोग
खोले में हनुमानजी को लगाया छप्पन भोग
— श्री खोले के हनुमानजी के सजाई छप्पन भोग की झांकी
— संत-महंतों का किया सम्मान
जयपुर। श्रीखोले के हनुमान मंदिर (Shri khole Ke Hanuman Temple) में रविवार को 56 भोग की झांकी (Hanumanji Ke Chappan Bhog) सजाई गई। इस अवसर पर संत-महंतों का सम्मान भी किया गया। हनुमानजी महाराज के दोपहर में महाआरती की गई, जिसमें संतों के साथ ही अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। इसके बाद मंदिर परिसर में संचालित वेद विद्यालय के छात्रों ने मंगलाचरण का वाचन किया।
श्रीनरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि हर वर्ष आयोजित होने वाला लक्खी अन्नकूट महोत्सव को इस बार भी कोविड-19 के चलते नहीं किया गया। श्री खोले के हनुमानजी के 56 भोग झांकी सजाई गई। हनुमानजी महाराज के छप्पन भोग लगाए गए। झांकी सजाकर नए अन्न का भोग लगाया गया। मंदिर परिसर में स्थित आनन्देश्वर महादेव के फल-सब्जी की झांकी सजाई गई। वहीं गणेशजी मंदिर में लड्डू की झांकी सजाई गई। चौबेजी की समाधि परिसर में बर्फ की झांकी सजाई गई। समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ हुए। इस मौके पर कैलाश गौड़ के सान्निध्य में भजनों की प्रस्तुति दी गई।
संत—महंतों का सम्मान
इस अवसर पर श्रीनरवर आश्रम सेवा समिति की ओर से संत-महंतों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर गोविंददेवजी मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी, पानों का दरीबा स्थित सरस निकुंज के अलबेली माधुरी शरण, त्रिवेणी धाम के रामरिछपाल दास, हाथोज धाम के बालमुकुंदाचार्य सहित अनेक धाम के संत-महंत मौजूद रहे। समिति की ओर से संत—महंतों का सम्मान किया गया।
Published on:
05 Dec 2021 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
