जयपुर। प्रदेश में चोरों के हाैंसले बुलंद हैं। बदमाश अति सुरक्षित माने जाने वाले एटीएम को भी निशाना बना रहे हैं। शनिवार रात बदमाश कोटपूतली में लगे एक एटीएम को उखाड़ ले गए। इस एटीएम में 20 लाख रुपए कैश भरा हुआ था। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कोटपूतली शहर में शनिवार रात बदमाश पंजाब नेशनल बैंक के बाहर लगे एटीएम को उखाड़ ले गए। इस एटीएम में करीब 20 लाख रुपए बताए जा रहे हैं। सही राशि के बारे में बैंक अधिकारियों के आने के बाद ही पता चल सकेगा कि कितनी राशि चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि 8 दिसंबर को एटीएम में बैंक की ओर से 25 लाख रुपए की राशि डाली गई थी। बीती रात एक स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने एटीएम बूथ मशीन को उखाड़ ले गए। मशीन को ले जाते समय बूथ के बाहर लगी सीढि़या भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर बदमाशों को पकड़ने के लिए जिलेभर में नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेजों को खंगाल रही है।