20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur News: 12 दिसंबर को बंद रहेगा जयपुर का बाजार! इस वजह से व्यापारियों ने दी चेतावनी

राजधानी जयपुर के संजय बाजार में रविवार को बाजार की समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने विरोध का ऐलान किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur news

राजधानी जयपुर के संजय बाजार में रविवार को लगने वाले हटवाड़े को बाहर स्थानांतरित करने और बाजार की समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने विरोध का ऐलान किया है। व्यापारियों ने 12 दिसंबर को हैरिटेज नगर निगम मुख्यालय पर धरना देने की घोषणा की है। जरूरत पड़ी तो बाजार बंद भी किया जाएगा। परकोटे के अन्य बाजारों के व्यापारियों ने भी इस विरोध में समर्थन दिया है।

मिला समर्थन

जयपुर व्यापार महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिया, जौहरी बाजार व्यापार मंडल महामंत्री कैलाश मित्तल, गणगौरी बाजार व्यापार मंडल द्वितीय अध्यक्ष विनय शर्मा, नाहरगढ़ रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष मिंतर सिंह, घाटगेट व्यापार मंडल अध्यक्ष अलीमुद्दीन सहित अन्य व्यापारियों ने इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है।

व्यापारियों का रुख

व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार लश्करी ने कहा कि हटवाड़े की वजह से रविवार को प्रतिष्ठान नहीं खोल पा रहे हैं। बाजार में अतिक्रमण भी बढ़ रहा है। 10 और 11 दिसंबर को होर्डिंग्स लगाकर विरोध दर्ज करवाया जाएगा।

संजय बाजार व्यापार मंडल के महासचिव विष्णुदत्त शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि हटवाड़े के कारण दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। नगर निगम की बनाई गई दुकानों की नीलामी भी नहीं हो पा रही है, जबकि निगम हटवाड़े को शिफ्ट करने पर ध्यान नहीं दे रहा।

यह भी पढ़ें : जयपुर में लोगों ने मनाई राजेंद्र प्रसाद की जयंती, इस दिन अवकाश घोषित करने की रखी मांग

हटवाड़े को स्थानांतरितकिया जाए।

संजय बाजार के विकास के लिए विशेष कमेटी का गठन।

दुकानों की नीलामी और अवैध कब्जों की जांच।

हटवाड़े के मामलों के लिए अधिवक्ता की नियुक्ति।

अवैध सब्जी मंडी और ठेलों को हटाना।

उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन और डंप वाहनों व अवैध निर्माणों को हटाना।

पार्किंग, सड़क सुधार और अन्य बुनियादी विकास कार्यों को गति देना।