
अजीब बात है कि जयपुर में सात साल बाद महज 2.4 किमी ही मेट्रो का रूट बढ़ा। विशेषज्ञों का कहना है कि मेट्रों को ज्यादा से ज्यादा हाईवे से जोड़कर और मेट्रो स्टेशन के बाहर सार्वजनिक परिवहन सुविधा बेहतर करते सवारियों को बढ़ाया जा सकता है।

सीएम अशोक गहलोत ने वर्ष 2022-23 के बजट में फेज-1 सी और 1 डी की घोषणा की थी। दोनों प्रोजेक्ट को वित्तीय स्वीकृति भी मिल गई, मगर काम अब तक नहीं शुरू हुआ।

इन प्रोजेक्ट्स के पूरा होने से अजमेर रोड से दिल्ली और आगरा रोड का परकोटा होते हुए जुड़ाव हो जाएगा।

फेज-2 पर भी हो काम : 23.5 किमी का यह रूट शहर के बीचों बीच से गुजरेगा। जो सीतापुरा से अंबावाड़ी को जोड़ेगा। 3 वर्ष पहले संशोधित डीपीआर भी तैयार हो गई, लेकिन केंद्र-राज्य में सांमजस्य न होने से योजना धरातल पर नहीं आ पा रही है।

जयपुर के आस-पास तेजी से विस्तार हो रहा है। इन उपनगरीय इलाकों को भी मेट्रो सेवा से जोडऩे की जरूरत है।