19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Metro : शहर के छोर और हाईवे के जोड़ से ही मेट्रो बनेगी सिटी लाइफलाइन

जयपुर में जून, 2015 में मेट्रो शुरू हुई मगर... सात साल बाद भी मेट्रो का दायरा नहीं बढ़ पाया। देश के अन्य शहरों में इतने समय में मेट्रो वहां के लोगों की लाइफलाइन बन गई।

2 min read
Google source verification
metro_2.jpg

अजीब बात है कि जयपुर में सात साल बाद महज 2.4 किमी ही मेट्रो का रूट बढ़ा। विशेषज्ञों का कहना है कि मेट्रों को ज्यादा से ज्यादा हाईवे से जोड़कर और मेट्रो स्टेशन के बाहर सार्वजनिक परिवहन सुविधा बेहतर करते सवारियों को बढ़ाया जा सकता है।

metro_3.jpg

सीएम अशोक गहलोत ने वर्ष 2022-23 के बजट में फेज-1 सी और 1 डी की घोषणा की थी। दोनों प्रोजेक्ट को वित्तीय स्वीकृति भी मिल गई, मगर काम अब तक नहीं शुरू हुआ।

metro_4.jpg

इन प्रोजेक्ट्स के पूरा होने से अजमेर रोड से दिल्ली और आगरा रोड का परकोटा होते हुए जुड़ाव हो जाएगा।

metro_5.jpg

फेज-2 पर भी हो काम : 23.5 किमी का यह रूट शहर के बीचों बीच से गुजरेगा। जो सीतापुरा से अंबावाड़ी को जोड़ेगा। 3 वर्ष पहले संशोधित डीपीआर भी तैयार हो गई, लेकिन केंद्र-राज्य में सांमजस्य न होने से योजना धरातल पर नहीं आ पा रही है।

metro_6.jpg

जयपुर के आस-पास तेजी से विस्तार हो रहा है। इन उपनगरीय इलाकों को भी मेट्रो सेवा से जोडऩे की जरूरत है।