जयपुर

जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा पहुंचे भाजपा कार्यालय, प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी से की मुलाकात, देखें वीडियो

जयपुर शहर लोकसभा सांसद रामचरण बोहरा

less than 1 minute read
May 24, 2019
जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा पहुंचे भाजपा कार्यालय, प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी से की मुलाकात, देखें वीडियो

जयपुर. जयपुर शहर लोकसभा सांसद रामचरण बोहरा जीत के बाद शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी का अभिवादन करने बीजेपी कार्यालाय पहुंचे। बोहरा ने मदनलाल सैनी को गुलदस्ता भेंट कर अभिवादन किया। वहीं मदनलाल सैनी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामचरण बोहरा को जीत की बधाईयां दी। इस दौरान बोहरा के साथ भाजपा शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता भी मौजूद रहे।

रामचरण बोहरा ने अपनी जीत के लिए जनता को धन्यवाद दिया। बोहरा का कहना है कि जनता ने उन्हें प्यार दिया उन पर भरोसा जताया और फिर से उन्हें मौका दिया है। अब उनकी बारी है। उन्होंने पर कार्यों के बारे में बताते हुए जनता का आभार जताया।

ये कार्य रहेंगे बोहरा की प्राथमिकता

जीत के बाद बोहरा ने जयपुर शहर के विकास के लिए अपने आगामी कार्यों की योजना के बारे में जानकारी दी।
-पेयजल प्रबंधन होगी पहली प्राथमिकता
-ईस्टर्न कैनाल प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने पर होगा काम
-इसके जरिए जयपुर समेत 13 जिलों में आएगा पानी
-रामगढ़ बांध भी इसी से भर सकेगा
-दूसरी प्राथमिकता में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देना, इसमें मेट्रो, लो फ्लोर बसों सहित अन्य सार्वजनिक परिवहन प्रोजेक्ट पर करेंगे काम।

Published on:
24 May 2019 01:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर