20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

द्रव्यवती नदी की साफ सफाई का काम शुरू, सौंदर्य में आएगा निखार

गंदगी से अटी द्रव्यवती नदी का आज से रखरखाव व सफाई का कार्य शुरू हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Cleaning work of Dravyavati river started

द्रव्यवती नदी की साफ सफाई का काम शुरू, सौंदर्य में आएगा निखार

जयपुर. गंदगी से अटी द्रव्यवती नदी की अब नियमित सफाई होगी। पिछले दो माह से बंद पड़े एसटीपी चालू होंगे। इसे लेकर गुरुवार को जेडीए और टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के बीच सहमति हो गई है। इसके लिए जेडीए और टाटा प्रोजेक्ट के मध्य पूरक अनुबंध (एमओयू) हस्ताक्षर हुआ। अनुबंध के अनुसार जेडीए की ओर से द्रव्यवती नदी परियोजना के वर्ष 2018 से टाटा प्रोजेक्ट की ओर संचालित किए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के बिजली बिलों का भुगतान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जेडीए की ओर से टाटा प्रोजेक्ट की ओर से कोर्ट में लंबित प्रकरणों एवं अन्य कारणों से द्रव्यवती नदी परियोजना का कार्य पूर्ण नहीं हुआ, को छोडते हुए शेष भाग के रखरखाव का भुगतान 23 मई से किया जाएगा। सहमति के अनुसार आज से मौके पर रखरखाव व सफाई का कार्य शुरू हो गया है।
निदेशक अभियांत्रिकी अजय गर्ग ने बताया कि कार्य के तहत द्रव्यवती नदी परियोजना के सभी एसटीपी सुचारू रूप से पुन: पूर्व की भांति शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही महारानी फार्म पुलिया, जनपथ पुलिया, हसनपुरा पुलिया व आरपीए पुलिया (परियोजना क्षेत्र) की साफ-सफाई का कार्य आज से शुरू कर दिया गया है।