20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाम से मिलेगी मुक्ति, ई-रिक्शा के लिए बनाए जाएंगे नौ जोन, उसी में होगा संचालन

- शहर में चल रहे करीब 30 हजार से अधिक ई-रिक्शा, कलर कोड होगा निर्धारित - प्रतिबंधित क्षेत्र में नहीं होगा संचालन

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Gupta

Aug 31, 2022

e_rickshaw.jpg

,,

जया गुप्ता/जयपुर. ई-रिक्शा के कारण लग रहे जाम से जल्द ही शहर को मुक्ति मिलेगी। जयपुर आरटीओ ई-रिक्शा संचालन के लिए जोन का निर्धारण कर रहा है। इसके लिए पहली बैठक मंगलवार को आरटीओ कार्यालय में हुई। जयपुर आरटीओ राजेश वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यातायात पुलिस, नगर निगम, जेसीटीएसएल के अधिकारी व ई-रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में संचालन के लिए नौ जोन प्रस्तावित किए गए हैं। नगर निगम के जोन व वार्डों के अनुसार इन्हें प्रस्तावित किया गया है। आने वाले दिनों में एक-दो बैठक और होगी, इसके बाद जोनों का निर्धारण कर दिया जाएगा। इसके साथ ही ई-रिक्शा के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र भी तय किए गए हैं। इस क्षेत्र में ई-रिक्शा नहीं चल सकेंगे। इतना ही नहीं, एक जोन का ई-रिक्शा दूसरे जोन में नहीं जा सके, इसके लिए हर जोन का अलग कलर कोड तय किया जाएगा। जो ई-रिक्शा जिस जोन के लिए पंजीकृत होगा, वह संबंधित जोन के कलर में रंगा जाएगा।

26 हजार पंजीकृत सहित कुल 30 हजार ई-रिक्शा चल रहे

शहर में 26 हजार ई-रिक्शा परिवहन विभाग में पंजीकृत हैं। वहीं करीब 4-5 हजार अपंजीकृत ई-रिक्शा भी चल रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में ई-रिक्शा की संख्या तेजी से बढ़ी है। परकोटे, सिंधी कैम्प, रेलवे स्टेशन, बनीपार्क सहित अन्य इलाकों में ई-रिक्शा के कारण यातायात जाम की स्थिति बन रही है। बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़ व अन्य सर्कल को पार करते समय ई-रिक्शा सड़़क के बीचों-बीच सवारी उतार रहे हैं। इतना ही नहीं जेएलएन मार्ग, टोंक रोड आदि मुख्य सड़कों पर भी ई-रिक्शा चल रहे हैं।

नहीं ले सकेंगे लम्बे रूट की सवारी

जोन निर्धारित होने के बाद ई-रिक्शा को अपने जोन में चलना होगा। वे किसी भी इलाके या किसी भी रूट पर नहीं जा सकेंगे। वर्तमान में ई-रिक्शा चालक 25-30 किलोमीटर दूरी की सवारी भी ले जा रहे हैं। बसों के रूट पर ई-रिक्शा चल रहे हैं। जोन बनने के बाद ई-रिक्शा लम्बे रूट पर नहीं चल सकेंगे।

प्रतिबंधित क्षेत्र, यहां नहीं हो सकेगा संचालन

रामनिवास बाग के पिछले गेट से जवाहर सर्कल तक, रामबाग सर्कल से लक्ष्मी मंदिर सिनेमा हॉल तक, गांधी नगर मोड़ से गांधी सर्कल तक, जनपथ रोड, भवानी सिंह रोड, पृथ्वीराज रोड, खासा कोठी से रोड नंबर 14 तक, चौमूं सर्कल से 200 फीट बाईपास तक, 200 फीट बाइपास से सिरसी पुलिया तक।

खास-खास

- हर जोन में ई-रिक्शा के लिए बनेंगे स्टैंड।

- ई-रिक्शा चालकों को लाइसेंस लेना जरूरी, लगाए जाएंगे कैम्प।- हर जोन में 3-4 हजार ई-रिक्शा किए जाएंगे पंजीकृत।

- पंजीकरण के बिना नहीं चल सकेंगे ई-रिक्शा