
जयपुर. झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड की निर्माण में आ रही दुकानों की अब 13 अगस्त को लॉटरी निकाली जाएगी। अब तक जेडीए ने इस लॉटरी की तिथि 10 अगस्त निर्धारित कर रखी थी, लेकिन रेरा पंजीयन की प्रक्रिया पूरी न होने की वजह से लॉटरी को आगे बढ़ाया गया है।
जोन—06 के उपायुक्त अशोक योगी ने बताया कि रेरा पंजीकरण का अनिवार्य प्रावधान होने के कारण अभी योजना को लॉन्च नही किया जा सकता। इस वजह से लॉटरी की तारीख को आगे बढ़ाया है। रेरा पंजीयन के बाद ही लॉटरी निकाली जाएगी।
गौरतलब है कि इस परियोजना को पूरा करने के लिए जेडीए 166.73 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। साथ ही इसकी परियोजना की लम्बाई 2450 मीटर की है।
604 दुकानों को मिलनी है जगह
—इस एलिवेटेड रोड से 604 दुकानदार प्रभावित हुए हैं। इन सभी को जेडीए ने निवारू रोड पर जगह चिन्हित की है।
—आरओबी से झोटवाड़ा की ओर से प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जेडीए को 18600 वर्ग मीटर की जगह चाहिए। बिना दुकानों की जमीन लिए यह संभव नहीं था।
—पहले इस प्रोजेक्ट को दिसम्बर, 2020 में पूरा करना था, लेकिन अब जेडीए दिसम्बर, 2022 का लक्ष्य लेकर चल रहा है।
Published on:
09 Aug 2021 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
