21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

सड़क पर तंबू और फिर धरना-प्रदर्शन : कई घंटे तक जाम, फंसे वाहन चालक, जिम्मेदार कौन

छोटी चौपड़ (Choti Chaupar) पर भाजपा (BJP) के धरने के दौरान शनिवार को चारदीवारी में कई घंटे तक जाम के हालात बने रहे। इस दौरान किशनपोल बाजार, चांदपोल बाजार, त्रिपोलिया, चौड़ा रास्ता, गणगौरी बाजार, जौहरी बाजार, रामगंज बाजार तक में वाहन चालक रेंगते हुए गुजरने को मजबूर हुए। यातायात सामान्य होने में तीन घंटे से ज्यादा लग गए। किशनपोल बाजार में एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही। ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी इससे जूझते रहे।

Google source verification

जयपुर. छोटी चौपड़ (Choti Chaupar) पर भाजपा (BJP) के धरने के दौरान शनिवार को चारदीवारी में कई घंटे तक जाम के हालात बने रहे। इस दौरान किशनपोल बाजार, चांदपोल बाजार, त्रिपोलिया, चौड़ा रास्ता, गणगौरी बाजार, जौहरी बाजार, रामगंज बाजार तक में वाहन चालक रेंगते हुए गुजरने को मजबूर हुए। यातायात सामान्य होने में तीन घंटे से ज्यादा लग गए। किशनपोल बाजार में एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही। ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी इससे जूझते रहे।

धरना शुरू हुआ – मध्याह्न 12 बजे
जाम लगा रहा- मध्याह्न 12 से 3.30 बजे तक


-सवाल यह है कि आखिर राजनीतिक दलों को चारदीवारी की मुख्य सड़क पर ही धरने-प्रदर्शन की अनुमति क्यों दी जा रही है। जबकि, प्रशासन को पता है कि चारदीवारी पहले से ही जाम से जूझ रही है।
-राजनीतिक दलों को भी समझना होगा कि ऐसी जगह धरने-प्रदर्शन न करें।