12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सवेरे सड़कों पर दिखा पानी—पानी, दोपहर में चुभी तीखी धूप

गुलाबी नगर में आज जमकर मेहरबान हुए मेघ

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

Aug 14, 2018

jaipur Rain

सवेरे सड़कों पर दिखा पानी—पानी, दोपहर में चुभी तीखी धूप

— जलमग्न हुई शहर की सड़कें, बह निकला दरिया
— एमआई रोड, बड़ी—छोटी चौपड़ पर बहा पानी

जयपुर। आज सवेरे काफी दिनों बाद जयपुर शहर पर मेघ मेहरबान रहे। बादलों ने पूरे शहर को जमकर भिगोया। जहां बारिश ने मौसम में ठंडक घोली वहीं निगम की व्यवस्थाओं की पोल भी इस बारिश ने खोल कर रख दी। शहर में जगह—जगह सड़कों पर पानी का दरिया बह निकला। सड़कों पर भरे पानी से चाहे चौपहिया वाहन चालक हों या दोपहिया वाहन चालकों या पैदल चलने वाले राहगीर जूझते नजर आए। हालात ऐसे थे कि कई स्थानों पर घुटनों तक पानी भर गया। इसके बाद जैसे ही बारिश का दौर थमा, मौसम में गर्माहट आना शुरू हो गई और निकली धूप व उमस ने शहरवासियों को परेशान कर दिया।

सड़कों पर घुटनों तक दिखा पानी
शहर के सबसे प्रसिद्ध रोड मिर्जा इस्माइल(एमआई) रोड पर पानी का दरिया बह निकला। रोड पर घुटकों तक भरे पानी में से होकर वाहन गुजरते रहे। इस दौरान कार चालकों व बाइक सवारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा परकोटे में भी कई स्थानों पर जलभराव हुआ। परकोटे में छोटी व बड़ी चौपड़ पर भरे पानी से वाहन चालकों व पैदल राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही बाहरी इलाके में भी कई स्थानों पर पानी जमा दिखा। इसमें महेश नगर रेलवे क्रॉसिंग, गोपालपुरा मोड, टोंक रोड पर भी कई स्थानों पर पानी भरा दिखाई दिया।

तीखी धूप ने किया परेशान
जैसे ही शहर में बारिश का दौर थमा और आसमान में सूर्य देव ने दर्शन दिए तो लोगों को गर्मी व उमस ने बेहाल कर दिया। उमस के चलते आए पसीने से लोग तरबतर होते रहे।

व्यवस्थाओं की खुली पोल
शहर की कई सड़कों पर पानी भरने से शहरी सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। बारिश के पानी के साथ—साथ सीवरेज का पानी भी सड़कों पर बह निकला। इस गंदे पानी से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।