
उत्तरी राज्यों में अगले चौबीस घंटे में तेज बारिश होने के मौसम विभाग ने दिए संकेत
प्रदेश में पूर्वी इलाकों को छोड़ शेष भागों में मौसम शुष्क मानसून की बेरुखी कायम
जयपुर। मानसून के दूसरे दौर में बारिश का कमजोर दौर बना हुआ है। पूर्वी राज्यों में बीते दो दिन में हल्की बारिश हुई लेकिन आसमान में छा रही घनघोर घटाएं भी मानों दगा देती नजर आ रही है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर के कुछ राज्यों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया है वहीं प्रदेश में मानसून की बेरुखी प्रदेशवासियों को खलने लगी है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे में प्रदेश के पूर्वी इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है लेकिन पश्चिमी मैदानी इलाकों में बारिश का दौर शुरू होने में फिलहाल तीन चार दिन तक का समय लगने का अंदेशा है। बीते चौबीस घंटे में जयपुर जिले के विराट नगर में 19,शाहपुरा 8 और कोटपूतली में 5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। बीते चौबीस घंटे में सीकर के रायपुर पाटन में सर्वाधिक 95 मिमी पानी बरसा वहीं भरतपुर के कुम्हेर में 89, डीग 88, हिंगोटा 70, भुसावर 55, सिकरी 50, कामां 43, रूपवास 32 दौसा के बसवा में 47,महवा 35,करौली के श्रीमहावीर जी में 40 और अलवर के कोटकासिम में 45 मिमी बारिश मापी गई है।
राजधानी में आज सुबह आसमान में मेघ छाए और राहत की बौछारें बरसने की उम्मीद बंधी है। बारिश के थमे दौर से उमस और गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है वहीं तेज रफ्तार से चल रही पश्चिमी हवाएं भी बारिश की राह में रोड़ा बन रही है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में आज बादल छाए रहने व मेघगर्जन के साथ छितराई बारिश होने का अनुमान है।
उमस व गर्मी से परेशान
राजधानी जयपुर में मानसूनी बारिश नहीं होने से शहरवासी उमस व गर्मी से परेशान हो रहे हैं। अधिक उमस होने के चलते लोगों को पसीने आ रहे हैं, जो सूखने का नाम नहीं ले रहे। लोगों को गर्मी से राहत पाने के लिए पंखे, कूलर व एसी का सहारा लेना पड़ रहा है।
Published on:
11 Aug 2018 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
