12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मानसून की आंखमिचौनी, बारिश को तरसा रहे मेघ

मेघ दक्षिणी राज्यों में तबाही मचा रहा मानसून तो प्रदेश में बारिश का इंतजार

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

Aug 11, 2018

उत्तरी राज्यों में अगले चौबीस घंटे में तेज बारिश होने के मौसम विभाग ने दिए संकेत
प्रदेश में पूर्वी इलाकों को छोड़ शेष भागों में मौसम शुष्क मानसून की बेरुखी कायम

जयपुर। मानसून के दूसरे दौर में बारिश का कमजोर दौर बना हुआ है। पूर्वी राज्यों में बीते दो दिन में हल्की बारिश हुई लेकिन आसमान में छा रही घनघोर घटाएं भी मानों दगा देती नजर आ रही है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर के कुछ राज्यों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया है वहीं प्रदेश में मानसून की बेरुखी प्रदेशवासियों को खलने लगी है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे में प्रदेश के पूर्वी इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है लेकिन पश्चिमी मैदानी इलाकों में बारिश का दौर शुरू होने में फिलहाल तीन चार दिन तक का समय लगने का अंदेशा है। बीते चौबीस घंटे में जयपुर जिले के विराट नगर में 19,शाहपुरा 8 और कोटपूतली में 5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। बीते चौबीस घंटे में सीकर के रायपुर पाटन में सर्वाधिक 95 मिमी पानी बरसा वहीं भरतपुर के कुम्हेर में 89, डीग 88, हिंगोटा 70, भुसावर 55, सिकरी 50, कामां 43, रूपवास 32 दौसा के बसवा में 47,महवा 35,करौली के श्रीमहावीर जी में 40 और अलवर के कोटकासिम में 45 मिमी बारिश मापी गई है।

राजधानी में आज सुबह आसमान में मेघ छाए और राहत की बौछारें बरसने की उम्मीद बंधी है। बारिश के थमे दौर से उमस और गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है वहीं तेज रफ्तार से चल रही पश्चिमी हवाएं भी बारिश की राह में रोड़ा बन रही है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में आज बादल छाए रहने व मेघगर्जन के साथ छितराई बारिश होने का अनुमान है।

उमस व गर्मी से परेशान
राजधानी जयपुर में मानसूनी बारिश नहीं होने से शहरवासी उमस व गर्मी से परेशान हो रहे हैं। अधिक उमस होने के चलते लोगों को पसीने आ रहे हैं, जो सूखने का नाम नहीं ले रहे। लोगों को गर्मी से राहत पाने के लिए पंखे, कूलर व एसी का सहारा लेना पड़ रहा है।