– सड़क पर रेंग-रेंग कर चल रहे हैं वाहन
जयपुर। प्रदेश में सर्दी के साथ ही घने कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। आज सवेरे भी प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिला। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आया। सड़कों पर इतना घना कोहरा था कि वाहन चालकों को लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़ रहे थे। वहीं राजधानी जयपुर में कोहरा तो नहीं था, लेकिन मौसम का मिजाज बदला नजर आया। जयपुर में आज सवेरे हल्की धुंध नजर आई। इससे सूर्यदेव भी अपना प्रकाश नहीं बिखेर पाए।
जानकारी के अनुसार अरवड़ कस्बे सहित क्षेत्र के गांवों में अलसुबह से घना कोहरा छाया रहा। इससे आमजन व पक्षी भी धूप निकलने का कर रहे है इंतजार में रहे । घने कोहरे से आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ। कोहरे के दौरान हैडलाइट का प्रयोग कर धीमी रफ्तार से वाहन सड़क पर चल रहे थे। इसी प्रकार सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में घना कोहरा छाया रहा। यहां भी कोहरे से जनजीवन प्रभावित रहा।
कोटा शहर में राजमार्ग पर कोहरे के दौरान हैडलाइट का प्रयोग कर धीमी रफ्तार से वाहन चल रहे थे। कोटा में आज 50 मीटर से कम की की दृश्यता रही। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य जिलों में भी देखने को मिला।