-हेडलाइट जलाकर निकलना पड़ा
जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ समाप्त होने के बाद प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। कई जिलों में आज सवेरे भी घना कोहरा छाया रहा। इसके अलावा कुछ जगहों पर पौधों की पत्तियों पर ओस की बूंदें जमी नजर आई। राजधानी जयपुर में आज सवेरे सर्दी के तेवर तीखे रहे, लेकिन धूम खिलने से मौसम अच्छा रहा।
आज सवेरे भीलावड़ा जिले के मांडलगढ़ कस्बे में घना कोहरा छाया रहा। इसी प्रकार नोताडा कस्बे सहित क्षेत्र में शनिवार को अलसुबह दिन निकलने के साथ ही कोहरा छाने लगा जो दिन बढ़ने के साथ ही बढ़ रहा है। कोहरे के कारण सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को हैडलाइट जलाकर निकलना पड रहा है । कोहरे छाने व रात के समय ओस गिरने से सुबह के समय ओस की बूंदें पौधों की पत्तियों पर जमी हुई नजर आई जो दूर से देखने पर मोती जैसी नजर आ रही थी। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य जिलों में भी नजर आया।