जयपुर। प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है। बारिश और कोहरे के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। आज सवेरे जयपुर में हल्की बूंदाबांदी हुई तो पश्चिमी राजस्थान व अजमेर जिले, जैसलमेर के मोहनगढ़ में आज घने कोहरा छाया रहा। इन जगहों पर दृश्यता भी काफी कम रही। वाहन चलाकों को वाहन धीमे-धीमे व हैडलाइट कर चलाने पड़ रहे थे। पाली जिले के बाबरा कस्बे में आज सवेरे काफी सघन कोहरा देखने को मिला। यहां दृश्यता पांच मीटर से भी कम रही। ऐसे ही हालात जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ व अजमेर जिले में दिखाई दिए।
कई जगहों पर हुई बूंदाबांदी
कल देर रात से आज सवेरे तक कई जिलों में बूंदाबांदी भी हुई। इससे मौसम में ठंडक बढ़ गई। राजधानी जयपुर में आज सवेरे हल्की-हल्की बूंदें गिरी। इसके अलावा दौसा जिले में कई स्थानों पर बारिश का दौर चला। प्रदेश के कई अन्य जिलों से भी बारिश के समाचार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होगा। वैसे ही प्रदेश में सर्दी जोर पकड़ेगी।