20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

ओस की बूंदें जमी, धुंध ने पूरा इलाके को लिया आगोश में

- श्रीगंगानगर के मिर्जेवाला में आज सुबह फिर घना कोहरा छाया

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Dec 02, 2023

जयपुर। प्रदेश में मौसम का मिजाज अब पूरी तरह से बदल गया है। कोहरा, धुंध व औस की बूंदें लड़ी के रूप में तारों पर जमी हुई नजर आ रही है। प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। इस कारण लोग अब पूरी तरह से गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं। लोग की सुबह भी अब देरी से होने लगी है। राजधानी जयपुर में आज सवेरे भी हल्की धुंध दिखाई दी। हालांकि बाद में धूप निकल आई।

श्रीगंगानगर के मिर्जेवाला क्षेत्र में लगातार दो दिनों से धुंध का आगोश इलाके में बढ़ता ही जा रहा है। धुंध आने से गेहूं, जौ, चना, आदि फसलों के लिए फायदेमंद है। इसी के साथ धुंध आने के साथ ही किन्नू के बागों में किन्नू की मिठास बढ़ जाएगी और कन्नू की बिक्री भी तेजी से शुरू हो जाएगी हालांकि इस बार इलाके में दीपावली से पहले ही किन्नू की तुड़ाई शुरू हो गई है। इलाके में 30 परसेंट किन्नू के बागों की तुड़वाई पूर्ण हो चुकी है। हालांकि अब किन्नू में मिठास तेजी से बढ़ेगी धुंध से जहां फसलों को फायदा है। वहीं यातायात की तेज रफ्तार धीमी हो जाएगी।

राजधानी जयपुर के नजदीक जोबनेर कस्बा पूरी तरह से धुंध के आगोश में रहा। इस दौरान मुख्य सड़कों पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर वाहन चलाने पड़ रहे थे। धुंध का आलम यह था कि हाथ से हाथ भी नहीं सोच रहा था। श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय की मौसम वेधशाला के अनुसार न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री के करीब बना हुआ है। धुंध के समय मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों से पत्रिका संवाददाता सलाउद्दीन ने बातचीत की। लोगों का कहना था कि सर्दी के मौसम में सुबह के समय घूमना बहुत अच्छा है इससे शरीर को ऊर्जा मिलती है साथ ही सुबह के समय प्रकृति की स्वच्छ हवा मिलती है। लोगों का कहना था कि सर्दी के इस मौसम में जहां लोग घूमना बंद कर देते हैं उन्हें घूमना बंद नहीं करना चाहिए। इस दौरान मॉर्निंग वॉक करने वाले भी मौसम का आनंद लेते देखे गए।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़