जयपुर। प्रदेश में विक्षाेभा के समाप्त होने के बाद सर्दी ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। कई जिलों में कड़ाके की ठंड से सर्दी के तेवर तीखे हो रहे हैं। कई जिलों में रात का पारा कम दर्ज किया जा रहा है। वहीं लोगों को दिन में भी सर्द हवाएं परेशान करने लगी हैं। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेश में सर्दी के तेवर और तीखे होने और पारे में गिरावट होने की आशंका जताई है।
बीती रात सीकर जिले में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ जो मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा है। वहीं जिले के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर बीती रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीकर के आस पास के जिलों में भी सर्दी के तेवर तीखे रहे। पिलानी 8.0, चूरू 6.6, संगरिया 7.1, श्रीगंगानगर 9.3, सिरोही 8.7, चित्तौड़ 10.9, अलवर 10, अजमेर 11.4 और भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। जयपुर में पारा एक डिग्री बढ़कर 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं हाड़ौती अंचल में अब भी पारे का मिजाज गर्म रहने पर सर्दी के तेवर ढीले रहे हैं। कोटा 15.2, धौलपुर 15.8, करौली 12.8, फलोदी 14.4 और जोधपुर में बीती रात पारा 11.1 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार हिमालय क्षेत्र में हो रही बर्फबारी के साथ प्रदेश में विंड पैटर्न में हो रहे बदलाव के चलते अब उत्तरी सर्द हवा की दस्तक प्रदेश के मैदानी इलाकों में होने लगी है। आगामी दिनों में प्रदेश में दिन और रात के तापमान में और गिरावट होने व आसमान साफ रहने पर सर्दी का जोर बढ़ने की संभावना है।