18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर जेएलएन मार्ग स्थित सरस पार्लर होगा बंद, ट्रेफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में लिया निर्णय

सरस पार्लर के पास के रोड को दुर्घटना पॉइंट मानते हुए पार्लर को बंद करने का फैसला किया गया, ट्रैफिक पुलिस ने प्रस्ताव रखा, राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन ( Rajasthan Co-operative Dairy Federation ) ने दी सहमति दे दी

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Deepshikha

Nov 01, 2019

जयपुर. जेएलएन मार्ग स्थित सरस पार्लर ( Jaipur JLN Marg Saras Parlor ) को लेकर बड़ी खबर आई है। जयपुरवासी अब सरस पार्लर पर जाकर लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। क्योंकि अब सरस पार्लर जल्द ही बंद होने जा रहा है।

ट्रेफिक कंट्रोल बोर्ड की शुक्रवार को आयोजित बैठक ( traffic control board meeting ) में यह निर्णय लिया गया। बैठक में सरस पार्लर के पास के रोड को दुर्घटना पॉइंट मानते हुए पार्लर को बंद करने का फैसला किया गया है। बैठक में ट्रैफिक पुलिस ने यह प्रस्ताव रखा, जिस पर राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन ( Rajasthan Co-operative Dairy Federation ) ने दी अपनी सहमति दे दी है।

इसके अलावा जेएलएन मार्ग पर एमएनआईटी के सामने स्थित रोड कट को भी बंद करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही यहां सड़क पर पेड पार्किंग का दायरा बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है। इसके लिए शहर की दो लोकेशन को चिन्हित किया जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक ( DCP Traffic ) और जेडीए ( JDA ) अफसर मिलकर जगह चिन्हित करेंगे। बेतरतीब पार्किंग होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।