18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 जुलाई से जयपुर को मिलेगी सूरत की उड़ान

कोरोना काल के बाद जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे का परिचालन तेजी से सुधर रहा है। एक के बाद एक विमान जुड़ रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
aeroplane.png

कोहरे से दिल्ली में हवाई सेवा प्रभावित।

जयपुर। कोरोना काल के बाद जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे का परिचालन तेजी से सुधर रहा है। एक के बाद एक विमान जुड़ रहे हैं। हवाईअड्डे से रोजाना ही करीब 16 विमान उड़ान भर रहे हैं। ऐसे में अब जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दो नई उड़ान शुरू होने जा रही है। 16 जुलाई से जयपुर से अहमदाबाद और जयपुर से सूरत के लिए दो मार्गों पर विमान सेवा शुरू होगी। इसके अलावा 1 अगस्त से हवाई सेवाओं में जबरदस्त इजाफा होने जा रहा है। 1 अगस्त से बेंगलूरु, दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, श्रीनगर सहित कई अन्य शहरों के लिए नौ विमानन सेवा शुरू होंगी।

जयपुर हवाईअड्डे से मिली जानकारी के अनुसार अभी जयपुर से सूरत के लिए कोई भी सीधी विमान सेवा उपलब्ध नहीं है। स्पाइसजेट का विमान SG-3419 सुबह 8 बजे सूरत के लिए जयपुर से रवाना होगा। वहीं विमान SG-3426 सूरत से रात 9:05 बजे चलकर रात 11 बजे आएगा। यह विमान सेवा व्यापारियों के लिए काफी मुफीद होगा। वह दिन भर में अपना काम निपटा कर जयपुर वापस आ सकते हैं। गौरतलब है कि सूरत और जयपुर के बीच काफी व्यापार होता है। ऐसे में 16 जुलाई से स्पाइसजेट सूरत के लिए नई विमान सेवा यात्रियों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी।

इसके साथ ही 16 जुलाई को ही स्पाइस जेट अहमदाबाद के लिए ही नई विमानन सेवा शुरू करेगा। अभी जयपुर हवाईअड्डे से अहमदाबाद के लिए इंडिगो की विमानन सेवा उपलब्ध है लेकिन यह सप्ताह में महज चार दिन ही संचालित हो रही है। विमान SG-3433 जयपुर से सुबह 6:45 बजे होगी अहमदाबाद रवाना होगी और अहमदाबाद से शाम 6:15 बजे चलकर SG-3434 7:45 बजे जयपुर आएगी। यह सेवा भी व्याापारिक आवाजाही के लिए सबसे बेहतरीन साबित होगी।