जयपुर

जयपुर से वैष्णो देवी जाने वालों के लिए अच्छी खबर, रोडवेज ने शुरू की बस, जानें समय और किराया

वैष्णो माता के दर्शन करने की इच्छा रखने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान रोडवेज ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है।

less than 1 minute read
Jul 04, 2022

अरविंद पालावत/जयपुर। वैष्णो माता के दर्शन करने की इच्छा रखने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान रोडवेज ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए जयपुर-कटरा वाया दिल्ली बस सेवा को फिर से शुरू कर दिया है। बता दें कि यह बस सेवा कोरोना काल में बंद हो गई थी। लंबे इंतजार के बाद अब इसे फिर से शुरू किया गया है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह बस सेवा 6 जुलाई यानी बुधवार से शुरू होने जा रही है। जयपुर से कटरा एक्सप्रेस बस सेवा का प्रति यात्री किराया 1085 रूपए निर्धारित किया गया है।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक संदीप वर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह बस जयपुर-कटरा वाया दिल्ली मार्ग पर संचालित होगी। इस बस सेवा का लाभ जयपुर, दिल्ली, लुधियाना, जालंधर और जम्मू के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।

यह रहेगा बस का रूट
जयपुर से कटरा जाने वाली बस जयपुर से सुबह 6.17 बजे रवाना होगी। यह बस दोपहर में 1 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली, शाम 7 बजकर 15 मिनट पर लुधियाना, रात 10 बजकर 10 मिनट पर जालन्धर, देर रात तीन बजे जम्मू और सुबह 4 बजे कटरा पहुंचेगी। वापसी में कटरा से यह बस दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी। जो दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर जम्मू, रात 9 बजकर 7 मिनट पर जालन्धर, देर रात 11 बजे लुधियाना, सुबह 4 बजे दिल्ली और फिर सुबह 10 बजे जयपुर पहुंचेगी।

ट्रेन में रहती है लंबी वेटिंग
बता दें कि वैष्णो माता के दर्शन के लिए भक्तों को ट्रेन के जरिए जाना पड़ रहा था। लेकिन, ट्रेन की लंबी वेटिंग से अब निजात मिल सकेगी। इसके साथ ही तत्काल जाने वाले यात्रियों को आसानी से बस में टिकट मिल पाएगी और वे कटरा पहुंच सकेंगे।

Published on:
04 Jul 2022 06:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर