
रफ्तार बढ़े तो सरपट दौड़े वाहन, जुलाई तक ट्रैफिक सिग्नल फ्री होंगे चौराहे
जयपुर। राजधानी को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए चौराहों को ट्रैफिक सिग्नल फ्री करने की योजना तैयार हुई। राजधानी में तीन चौराहों पर इसे लेकर काम भी शुरू हुआ, लेकिन जेडीए अफसरों की कार्यशैली और काम की धीमी रफ्तार से तय समय पर चौराहे ट्रैफिक सिग्नल फ्री होने की उम्मीद कम है। अभी तीनों जगहों पर आधा भी काम नहीं हो पाया है। जवाहर सर्किल का काम जनवरी तक पूरा होना था, लेकिन काम नहीं होने से अब जून तक समय सीमा बढ़ा दी गई है। वहीं बी-2 बाइपास जंक्शन का काम भी 30 फीसदी ही नहीं हो पाया है। वहीं उधर, लक्ष्मी मंदिर तिराहे में दो अंडरपास की जगह अब एक ही अंडर पास बन पाएगा, वहीं दो सब-वे की जगह फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। अभी तक 45 फीसदी ही काम नहीं हो पाया है।
प्रोजेक्ट नंबर 1 — जवाहर सर्किल
डेडलाइन — पहले जनवरी 2023 तक करना था काम पूरा, अब जून तक समय सीमा बढाई
अभी कितना काम — 40 फीसदी काम हो पाया
जेडीए अफसरों का दावा — जून तक काम पूरा कर लिया जाएगा
यूं होगी राह सुगम — जवाहर सर्किल पर पदयात्रियों और साईकिल सवार के लिए 3 सब-वे (प्रत्येक सब-वे में 10 दुकान का निर्माण) और एयरपोर्ट रोड के सामने मॉन्यूमेन्ट का निर्माण किया जाएगा।
वर्तमान स्थिति — सब वे का निर्माण कार्य चल रहा है। सब—वे में बॉक्स बना दिए गए है। साथ में रैंप का भी काम चल रहा है। एयरपोर्ट रोड के सामने बन रहे मॉन्यूमेन्ट की 2 मंजिलें बना दी गई है। तीन मंजिलें अभी और बनानी है। इसके अलावा जवाहर सर्किल की बाहरी परिधि पर साईकिल ट्रैक, पार्किंग एवं सौन्दर्यीकरण के साथ विद्युतीकरण के काम होने है। जेडीए अधिकारियों की मानें तो 40 फीसदी काम पूरा हो चुका है, जून तक पूरा काम कर लिया जाएगा।
अनुमानित लागत — 44.19 करोड रुपए इस पर खर्च होंगे।
प्रोजेक्ट नंबर 2 — बी-2 बाइपास जंक्शन
डेडलाइन — जुलाई 2023 तक काम पूरा होना है
अभी कितना काम — 25 से 30 फीसदी काम हो पाया
जेडीए अफसरों का दावा — सितंबर तक काम पूरा करने का
यह काम होना है
बी-2 बाईपास जंक्शन टोंक रोड पर जवाहर सर्किल से मानसरोवर की तरफ अण्डरपास और टोंक रोड पर बजरी मंडी व रामदास अग्रवाल तिराहे पर क्लोवर लीफ का निर्माण किया जाएगा, इसके साथ सब-वे बनाया जाएगा। वहीं विद्युतीकरण व सौन्दर्यीकरण का काम हेागा।
वर्तमान स्थिति — टोंक रोड पर जवाहर सर्किल की ओर बन रहे अंडरपास का काम करीब 70 प्रतिशत पूरा हो गया है, बाकी का काम चल रहा है, वहीं मानसरोवर की तरफ एक तरफ का अण्डरपास बन गया है, दूसरी ओर का काम होली के बाद शुरू होगा। जेडीए अधिकारियों की मानें तो अंडरपास का काम सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं टोंक रोड पर बजरी मंडी व रामदास अग्रवाल तिराहे पर क्लोवर लीफ का काम किया जा रहा है, इसमें दुर्गापुरा की ओर क्लोवर लीफ के फाउंडेशन का काम करीब 70 से 80 फीसदी कर लिया गया, सब स्ट्रेक्चर का काम चल रहा है। वहीं सांगानेर वाले क्लोवर लीफ फाउंडेशन का काम करीब—करीब पूरा होने को है, जबकि सब स्ट्रेक्चर का काम अधूरा है। ऐसे में बी—2 बाइपास जंक्शन का काम अभी 25 से 30 फीसदी ही पूरा हो पाया है।
अनुमानित लागत — यहां 155.06 करोड रुपए खर्च होंगे। इस काम को 18 माह में पूरा करने की तैयारी है।
प्रोजेक्ट नंबर 3 — लक्ष्मी मंदिर तिराहा
डेडलाइन — जुलाई 2023 तक काम पूरा होना है
अभी कितना काम — 40 से 45 फीसदी काम हो पाया
जेडीए अफसरों का दावा — जुलाई तक काम पूरा करने का
यह काम होना है
लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर व्यस्तम समय में ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर सब्जी मण्डी सड़क से टोंक रोड पर लगभग 400 मीटर लम्बाई में अण्डरपास बनाया जाना है। वहीं दो फुट आॅवर ब्रिज बनाए जाने है।
वर्तमान स्थिति — सब्जी मण्डी सड़क से टोंक रोड पर लगभग 400 मीटर लम्बाई में अण्डरपास बनाया जा रहा है, इसके लिए रैम्प तैयार कर दिए गए है, टोंक रोड के नीचे बॉक्स डालने का काम अभी बाकी है। वहीं सहकार मार्ग को क्रास करता हुआ फुट आॅवर ब्रिज और दूसरा दुग्गड़ गार्डन के पास से टोंक रोड की ओर फुट आॅवर ब्रिज बनाया जाएगा। जेडीए अधिकारियों की मानें तो अंडरपास का काम करीब 45 फीसदी पूरा हेा गया है, वहीं फुट आॅवर ब्रिज का काम इसी माह शुरू कर दिया जाएगा।
अनुमानित लागत — पहले 65 करोड थी अनुमानित लागत, अब घटाकर 45 करोड़ रुपए की लागत
ये भी हो रहे काम
लक्ष्मी मन्दिर तिराहे पर ट्रैफिक सिग्नल फ्री के कार्य के साथ-साथ जयपुर की पारम्परिक स्थापत्य कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए एवं जनमानस में स्वतन्त्रता सेनानियों की यादें बनाए रखने के लिए स्वतन्त्रता सेनानियों की मूर्तियॉ भी लगाई जाएगी। इसके लिए फाउंडेशन तैयार कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने की थी बजट में घोषणा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट में जयपुर की पारम्परिक स्थापत्य कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए सौन्दर्यकरण एवं ट्रैफिक सिग्नल मुक्त चौराहे व तिराहे बनाने की घोषणा की थी। इसके कार्य के लिए 700 करोड़ का बजट प्रावधान रखा गया। प्रथम चरण में 283.90 करोड़ की लागत से जवाहर सर्किल, बी-2 बाईपास एवं लक्ष्मी मन्दिर तिराहे पर कार्य प्रगति किया जा रहा है।
Published on:
09 Mar 2023 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
