
जयपुर के नहीं होंगे दो टुकड़े, एक मंच पर आए भाजपा और कांग्रेस नेता
New District In Rajasthan: जयपुर के दो टुकड़े नहीं होंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने साफ कर दिया है कि जयपुर में ढाई सौ वार्ड रहेंगे। उधर मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस नेता एक नजर आए। भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी ने खाचरियावास को धन्यवाद भी दिया।
खाचरियावास ने कहा कि जयपुर हमेशा से एक रहा है। इसका एक इतिहास रहा है। यह निर्णय अधिकारियों ने किया था, लेकिन इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने भी आपत्ति जताई। उन्होंने यह तक कह दिया कि मामले में मेरी सब विधायकों से बात हुई है। चाहे भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों पार्टियों के विधायक यही सोचते हैं कि जयपुर की आन-बान-शान के लिए हम हमेशा एक रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से मैं घोषणा करता हूं कि जयपुर के टुकड़े नहीं होंगे। सरकार के एक हिस्से ने जब कह दिया कि जयपुर के टुकड़े नहीं होंगे तो मान लेना चाहिए। सरकार हमेशा जिद से नहीं चलती है।
सरकार प्यार और प्रेम से चलती है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है तो सुधार हो जाएगा। आपको बता दें कि जयपुर और जोधपुर के टुकड़े करके दो-दो जिले बनाने के विरोध को देखते हुए सरकार ने इनमें अभी तक ओएसडी नहीं लगाए हैं। पिछले दिनों 19 में से 15 जिलों में ही ओएसडी लगाए थे। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सरकार बैकफुट पर है। इस दौरान पं. सुरेश मिश्रा, पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल, जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जसबीर सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:-विधानसभा के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी, क्या है भाजपा का मास्टरप्लान
लालचंद कटारिया भी हैं नाराज
खाचरियावास ने कहा कि जयपुर के दो हिस्से करने का निर्णय अधिकारियों का था। हमें इस बात से कोई आपत्ति नहीं है कि जयपुर में कितने एसपी और कलेक्टर लगाएं, लेकिन जयपुर के टुकड़े हम नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि लालचंद कटारिया से बात हुई है। कटारिया इस बात से नाराज हैं कि जोबनेर को दूदू में मिलाया जा रहा है। वहां के लोग विरोध कर रहे हैं।
खाचरियावास ने दी आंदोलन को ताकत
खाचरियावास के घोषणा के बाद भाजपा के पूर्व जयपुर जिला अध्यक्ष सुनील कोठारी ने कहा कि मैं मंत्री को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने आंदोलन को ताकत दी। जयपुर को एक रखने की बात जाति, धर्म से ऊपर उठकर हैं। विधानसभा में मार्च में नए जिलों की घोषणा के समय से ही विरोध चल रहा है। जयपुर के संगठन एक साझा मंच बनाकर इसका विरोध कर रहे हैं। इस मुद्दे पर कई बार धरने प्रदर्शन हो चुके हैं।
Published on:
10 Jun 2023 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
