
महाशिवरात्रि 21 को— सर्वार्थसिद्धि योग में पूजन का मिलेगा विशेष फल
जयपुर. फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के मौके पर 21 फरवरी को भोलेनाथ की आराधना का पर्व 'महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। ताड़केश्वर मंदिर, वैशाली क्वींस रोड स्थित झाडख़ंड महादेव मंदिर तथा मोतीडूंगरी स्थित एकलिंगेश्वर महादेव सहित अन्य मंदिरों में चार प्रहर की पूजा के साथ ही अभिषेक सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम होंगे। वहीं, शाम को भक्ति संगीत की सरिता बहेगी। इसके अलावा इस बार यह पर्व कई विशेष संयोगों के बीच मनाया जाएगा।
ज्योतिषविदों के मुताबिक करीब 59 साल बाद महाशिवरात्रि के दिन मकर राशि में चंद्र और शनि का संयोग इस पर्व की महत्ता को बढ़ाएगा। साथ ही इस दिन सर्वार्थसिद्धि, उत्तराषाढ़ा, श्रवण नक्षत्र के कई योग भी बनेंगे।
ज्योतिषाचार्य पं.दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि 21 फरवरी को शनि-चंद्र की मकर राशि में युति के साथ ही बृहस्पति धनु राशि में, बुध कुंभ राशि में और शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में रहेगा। पांच ग्रहों की राशि पुनरावृत्ति विशेष शुभफलदायी रहेगी। इसके अलावा चंद्रमा मन और शनि ऊर्जा का कारक ग्रह है। इस चलते महाशिवरात्रि पर इस योग का साधना की सिद्धि के लिए विशेष महत्व रहेगा।
पूजा का समय
पहले प्रहर की पूजा 21 फरवरी को शाम 6.18 से रात 9.28
दूसरे प्रहर की पूजा रात 9.29 से 12.39
तीसरे प्रहर की पूजा मध्यरात्रि 12.40 से 3.50 बजे
अंतिम प्रहर की पूजा मध्यरात्रि बाद 3.51 से सुबह 7.02 बजे तक
---------------
तैयारियां शुरू
उधर, महाशिवरात्रि में एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है। ऐसे में शिवालयों में रंग रोगन तथा सजावट के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंदिरों की वेबसाइट को भी अनुष्ठानों के मुताबिक अपडेट किया जा रहा है।
-------
बनाएंगे खाद
सदाशिव ज्योर्तिलिंगेश्वर मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक विष्णु नाटाणी ने बताया कि अमरीका, रोमानिया, दिल्ली तथा मुंबई के भक्तों ने अनुष्ठानों के लिए बुकिंग करवाई है। साथ ही फूलों सहित अन्य चढऩे वाले प्रसाद से मंदिर में ही गोकाष्ठ तैयार की जाएगी।
--------------------
यहां भी होंगे अनुष्ठान
ब्रह्मपुरी स्थित गैटेश्वर, बनीपार्क स्थित जंगलेश्वर, झोटवाड़ा स्थित चमत्कारेश्वर, सीस्कीम स्थित धूलेश्वर, गलता गेट गीता गायत्री स्थित द्वादश ज्योर्तिलिंगेश्वर, आमेर स्थित भूतेश्वर, अंबिकेश्वर, कनक वृंदावन स्थित काला महादेव, सिटी पैलेस स्थित राजराजेश्वर, ब्रह्मपुरी स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि से पूर्व रोजाना अनुष्ठान, झांकी व भजन संध्या सहित अन्य आयोजन होंगे।
Published on:
15 Feb 2020 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
