
जयपुर। Janmashtami 2023: जन्माष्टमी का पर्व कल धूमधाम से मनाने के बाद आज नंदोत्सव मनाया जा रहा है। जयपुर में ठाकुरजी नगर भ्रमण को निकलेंगे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर शाम 4.30 बजे से लेकर शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा को ध्यान में रखते हुए यातायात की विशेष व्यवस्था रहेगी।
■ शोभायात्रा गोविंददेवजी मंदिर से रवाना होकर जलेब चौक, बांदरवाल गेट, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, बापू बाजार, न्यू गेट चौराहा, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया गेट, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार, बगरू वालों का रास्ते से होकर गोपीनाथ जी मंदिर पहुंचेगी।
■ शोभायात्रा मार्ग पर शाम 4 बजे हवामहल, जौहरी बाजार, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, चांदपोल बाजार, बगरू वालों के रास्ते में वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
■ शाम 4 बजे से घाटगेट चौराहा, बड़ी चौपड़, रामगढ़ मोड, सांगानेर गेट, अजमेरी गेट, संजय सर्कल, गलता गेट से मिनी, सिटी बसें और अन्य वाहनों का परकोटे में प्रवेश निषेध रहेगा।
■ सांगानेरी गेट से बड़ी चौपड़ होकर जाने वाली मिनी, सिटी बस घाटगेट, ट्रांसपोर्टनगर, दिल्ली बाइपास, रामगढ़ मोड आमेर की तरफ जा सकेंगी।
■संजय सर्कल से रामगंज और आमेर की तरफ जाने वाली मिनी बस, सिटी बस संसार चन्द्र रोड, एमआईरोड,घाटगेट, ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली बाइपास, धोबी घाट, रामगढ़ मोड होकर आमेर की तरफ जा सकेंगी।
■ शोभायात्रा के बांदरवाल गेट पर पहुंचने से 5 मिनट पहले सुभाष चौक से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाले यातायात को सुभाष चौक से चारदरवाजा की तरफ और बड़ी चौपड़ से सुभाष चौक की तरफ जाने वाले यातायात को बड़ी चौपड़ रामगंज चौपड़ एवं त्रिपोलिया बाजार की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
■ शोभायात्रा के बड़ी चौपड़ पहुंचने पर रामगंज चौपड़, सांगानेरी गेट एवं त्रिपोलिया की तरफ से बड़ी चौपड़ की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर सामान्तर मार्गों से संचालित किया जाएगा।
■ बापू बाजार में प्रवेश से पूर्व न्यू गेट से बापू बाजार की तरफ ट्रैफिक नहीं जाने दिया जाएगा। शोभायात्रा का अगला हिस्सा न्यू गेट पहुंचने से पूर्व रामनिवास बाग चौराहा तथा नेहरू बाजार से त्रिपोलिया टी प्वाइंट से 5, ट्रैफिक चौड़ा रास्ता नहीं आ सकेगा
Published on:
08 Sept 2023 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
