31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर आर्ट वीक का तीसरा दिन, पत्रिका गेट पर कलाप्रेमियों का लगा जमावड़ा

Third day Of JAW 2025: राजस्थान पत्रिका के सपोर्ट से आयोजित आठ दिवसीय इस फेस्टिवल की थीम 'आवतो बायरो बाजे: द थंडर्स रोर ऑफ एन एंपेंडिंग स्टोर्म' रहेगी।

2 min read
Google source verification

Jaipur Art Week 2025: जयपुर के जवाहर सर्किल पर स्थित पत्रिका गेट पर सुबह 10 बजे से कलाप्रेमियों का जुटना शुरू हो गया। मौका था जयपुर आर्ट वीक के तीसरे दिन 11 बजे आयोजित नेहा लूथरा की वर्कशॉप का। राजस्थान पत्रिका के सहयोग से आयोजित इस वर्कशॉप में पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया गया और चित्रकला पर चर्चा की गई। नेहा लूथरा ने बताया कि चित्र बनाना सिर्फ कला ही नहीं है, यह आपका ऑब्जर्वेशन भी शो करता है। हर चीज के कई डाइमेंशन होते हैं। कलाकार उस चीज को जिस नजरिए से देखता है, वहीं रंगों में प्रस्तुत करता है। कला पूरी तरह आपके नजरिए पर निर्भर करती है। इसके साथ ही उन्होंने रंगों के संयोजन के बारे में भी बताया।

बता दें कि 8 दिवसीय जयपुर आर्ट वीक में दुनियाभर के 30 से ज्यादा कलाकार गुलाबीनगरी में कला के रंग बिखेर रहे हैं। पब्लिक आर्ट्स ट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से जयपुर आर्ट वीक के चौथे संस्करण का आयोजन जनवरी से 3 फरवरी तक होगा। राजस्थान पत्रिका के सपोर्ट से आयोजित आठ दिवसीय इस फेस्टिवल की थीम 'आवतो बायरो बाजे: द थंडर्स रोर ऑफ एन एंपेंडिंग स्टोर्म' रहेगी। कार्यक्रम को कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं जैसे- लिवरपूल बाइनियल, ब्रिटिश काउंसिल, एमबसेड द फ्रांस के सहयोग से किया जा रहा है। फाउंडर सना​ रिजवान ने बताया कि इसके तहत जयपुर के ऐतिहासिक स्थलों पर वर्कशॉप, परफॉर्मेंस, फिल्म स्क्रीनिंग और चर्चाएं हो रही हैं। कलाप्रेमियों के लिए सभी कार्यक्रमों में प्रवेश निशुल्क रहेगा।


यह भी पढ़ें : JLF 2025: युद्ध पर गंभीर चर्चा तो शेफ लगाएंगे स्वाद का तड़का, 5 दिवसीय फेस्टिवल में 103 देश के लोग होंगे शामिल

कई कार्यक्रम आयोजित


जयपुर आर्ट वीक के तीसरे दिन भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गोलेछा सिनेमा में आयुषी पाटनी की 'फैमिली वर्कशॉप: कोलाज एंड मेमो​रीज' , जल महल पर नव्या शाह की फिल्ममेकिंग वर्कशॉप और जवाहर कला केंद्र में नरेंद्र कुमार सैन की ऑर्गेनिक प्रिंट मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।