
नाटक 'दोष' का एक दृश्य।
जयपुर. पिंकसिटी जयपुर में 18 से 24 दिसंबर तक यानी सात दिन रंगमंच, अभिनय, रंगकर्मी और इनसे जुड़े किस्से-कहानियां देखने व सुनने को मिलेंगे। दरअसल, यह अवसर 11वां जयरंगम- जयपुर थिएटर फेस्टिवल (Jairangam- Jaipur Theatre Festival) देने जा रहा है। फेस्टिवल के तहत जवाहर कला केंद्र में कुल 20 नाटकों का मंचन होगा। इनमें से ज्यादातर नाटक ऐसे हैं जो जयपुर में पहली बार देखने को मिलेंगे। यही नहीं, इस दौरान थिएटर राइटर-डायरेक्टर अतुल सत्य कौशिक के सुपरविजन में सात दिवसीय 'द अपस्टेज प्रोजेक्ट' वर्कशॉप भी होगी।
18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे कृष्णायन में विनय शर्मा के निर्देशन में नाटक 'दोष' (Dosh) से कार्यक्रम का आगाज होगा। इसमें एक्टर हर्ष खुराना (Harsh Khurana) और सारिका सिंह (Sarika Singh) मंच पर अभिनय करते नजर आएंगे। शाम चार बजे रंगायन में विकास बाहरी के निर्देशन में नाटक 'दरारें' (Dararen) का मंचन होगा। इसमें वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) फेम 'बंटी' यानी जतिन सरना (Jatin Sarna) अभिनय करेंगे। शाम सात बजे मध्यवर्ती में नाटक 'धूम्रपान' (Dhumrapan) का मंचन होगा। आकर्ष खुराना के निर्देशन में होने वाले इस नाटक में अभिनेता कुमुद मिश्रा (Kumud Mishra), शुभ्रज्योति भारत, अभिषेक साहा, घनश्याम लालसा, लीशा बजाज, सौरभ नैय्यर दिखाई देंगे।
टिमटिमाएंगे 'महानगर के जुगनू'
19 दिसंबर को शाम 4 बजे रंगायन में पबित्र राभा निर्देशित नाटक 'किनो काओ' का मंचन होगा। 20 दिसंबर को शाम सात बजे मध्यवर्ती में अमितोष नागपाल निर्देशित 'महानगर के जुगनू' नाटक में गिरिजा ओक-गोडबोले, सखी समेत अन्य कलाकार नजर आएंगे। वहीं, 24 दिसंबर को शाम सात बजे मध्यवर्ती में मकरंद देशपांडे (Makarand Deshpande) के निर्देशन में नाटक 'धत तेरी ये गृहस्थी' का मंचन किया जाएगा।
Published on:
12 Dec 2022 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
