7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur News: कल 7 घंटे तक चला JDA का बुलडोजर, अगले 13 दिन इन जगहों की बारी

JDA Action : राजधानी जयपुर में जयपुर विकास प्राधिकरण लगातार अतिक्रमण पर पीला पंजा चला रहा है। कल जेडीए की कार्रवाई सात घंटे तक चली।

2 min read
Google source verification

जयपुर। सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त कराने का जेडीए का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को पहले गोपालपुरा बायपास पर त्रिवेणी पुलिया से गुर्जर की थड़ी तक कार्रवाई हुई। इसके बाद जेडीए का दस्ता मानसरोवर मेट्रो स्टेशन पहुंचा। यहां से श्याम नगर, किंग्स रोड होते हुए अजमेर रोड तक सड़क सीमा से अतिक्रमण हटाए गए। जेडीए की कार्रवाई सात घंटे तक चली।

कई जगह व्यापारियों ने कार्रवाई का विरोध भी किया। पांच किमी में 300 से अधिक अतिक्रमण जेडीए की टीम ने हटाए। ज्यादा नुकसान न हो, इसे ध्यान में रखते हुए कुछ लोगों ने अपने स्तर पर ही सड़क सीमा में से निर्माण हटाने शुरू कर दिए। कार्रवाई के दौरान सीढ़ियां, बाउंड्रीवाल से लेकर होर्डिंग और सड़क सीमा में अवैध रूप से लगाए गए साइन एज बोर्ड भी हटाए गए।

प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक महेंद्र शर्मा ने बताया कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और मकानों के आगे सड़क सीमा में आकर लोगों ने रैम्प बनवा लिए थे। इनको हटाया गया। साथ ही थड़ी और ठेलों को भी कार्रवाई के दौरान जब्त किया गया।

यह भी पढ़ें : दिया कुमारी ने फिर खोला पिटारा, जपुर के लिए कर दी ये बडी घोषणाएं

कार्रवाई से व्यापारियों में रोष

इस कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में रोष है। पहले गोपालपुरा और फिर श्याम नगर के व्यापारियों ने कहा कि जेडीए मनमानी पर उतारू है। बिना नोटिस दिए कार्रवाई कर नुकसान किया जा रहा है। शोरूम और प्रतिष्ठानों के खुर्रे, सीढ़ी और ग्रिल तोड़ दी। अब ग्राहक दुकान तक कैसे पहुंचेगा?

गोपालपुरा बायपास व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन गोयल ने कहा कि ठेले वालों ने सड़क पर कब्जा कर रखा है और अव्यवस्थित पार्किंग की वजह से आए दिन जाम लगता है। इन सभी बिंदुओं को लेकर जेडीए, नगर निगम और यातायात पुलिस को कई बार लिखित में शिकायत दे चुके। उन पर किसी ने कोई सुनवाई नहीं की।

लगातार 13 दिन तक यहां चलेगा बुलडोजर

जानकारी के मुताबिक, जेडीए 18 जुलाई को जयपुर अस्पताल से दुर्गापूरा पुलिया तक, 19 जुलाई को वैशाली नगर नेशनल हैंडलूम नर्सरी सर्किल गुप्ता स्टोर तक होगी कारवाई, 20 जुलाई को मालवीय नगर फ्लाईओवर से प्रधान मार्ग पर, 22 जुलाई को गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे से 2 सौ फ़ीट बाईपास तक, 23 जुलाई को रामनिवास बाग़ से घाट गेट आगरा रोड घाट की गुणी ईदगाह से ट्रांसपोर्ट नगर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

वहीं, 24 जुलाई को सांगानेर सर्कल से चोरडिया पेट्रोल पंप सवाईमाधोपुर टूटी पुलिया , 25 जुलाई को झारखंड महादेव तिराहे से तिराहा लता सर्किल, 29 जुलाई को SMS हॉस्पिटल से नारायण सिंह सर्किल त्रिमूर्ति सर्किल से JK लॉन से बांगड़ तक और 30 जुलाई को गोपालपुरा बायपास से रामबाग तक अतिक्रमण हटाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : असली TTE के हत्थे चढ़ा नकली टीटीई तो ऐसे खुली पोल, यूनिफार्म पहन कर करता था टिकट चैक