13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

आगरा रोड पर बनेंगे परकोटा जैसे गेट और चौपड़

आगरा रोड (Agra road) स्थित न्यू हैरिटेज सिटी (New heritage city) में जेडीए (Jda) चौपड़ और गेट (Chaupad and gate) का निर्माण कराएगा। इसमें सात करोड़ रुपए खर्च होंगे। गुरुवार को जेडीए में हुई बैठक में आयुक्त जोगाराम ( JDA Commissioner Jogaram) ने यह जानकारी दी। पब्लिक वर्क्स कमेटी (PWC) की बैठक में आयुक्त ने 58 करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत किए।

Google source verification

जयपुर. आगरा रोड (Agra road) स्थित न्यू हैरिटेज सिटी (New heritage city) में जेडीए (Jda) चौपड़ और गेट (Chaupar and gate) का निर्माण कराएगा। इसमें सात करोड़ रुपए खर्च होंगे। गुरुवार को जेडीए में हुई बैठक में आयुक्त जोगाराम ( JDA Commissioner Jogaram) ने यह जानकारी दी। पब्लिक वर्क्स कमेटी (PWC) की बैठक में आयुक्त ने 58 करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत किए।

बैठक में टीला नं. 7, जवाहर नगर से रोटरी सर्कल तक प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर की डीपीआर निर्माण पर पांच करोड़ रुपए खर्च करने की स्वीकृति दी गई। शहर के नए मास्टर प्लान से जुड़े कार्यों के लिए 10 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी बैठक में दी गई।

यहां होंगे काम-2.26 करोड़ से गांधी सर्कल से केंद्रीय विद्यालय नंबर तीन तक सड़क निर्माण कार्य होगा।

-15.12 करोड़ खर्च होंगे रलावता स्थित एसटीपी के ऑपरेशन और मेंटीनेंस पर।-7.56 करोड़ खर्च होंगे नाहरगढ़ बॉयलोजिकल पार्क में विकास कार्यों के लिए।

-6.98 करोड़ खर्च होंगे आदर्श नगर, सेठी कॉलोनी और जवाहर नगर में सड़क बनाने पर।