जेईएन भर्ती परीक्षा 2021 के अभ्यार्थियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ
आमरण अनशन पर एक अभ्यार्थी
जयपुर
जेईएन भर्ती परीक्षा की जांच की मांग को लेक धरनारत अभ्यर्थियों ने सोमवार को सद्बुद्धि यज्ञ किया। 12 सितम्बर को आयोजित कनिष्ठ अभियंता संयुक्त भर्ती परीक्षा में पेपर लीक जैसी गङ़बङ़ी की जांच, पहले से सांगानेर व झुंझनूं जिले के खेतङी थाना में 23 लोगों के खिलाफ दर्ज नामजद पर कार्यवाही करने की माँग को लेकर पिछले 8 दिनों से धरना दे रहे बेरोजगारों ने सोमवार सुबह सरकार व राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया ताकि उनकी मांगों पर संवेदनशीलता के फैसला लिया जा सके। वहीं अभ्यर्थियों की मांग पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलनरत छात्र मनोज मीणा अनशन पर बैठ गए हैं । अनशनकारी जेईएन भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी मनोज मीणा ने बताया है कि आज हमारे आंदोलन स्थल पर राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा पंहुचे और उन्होंने आश्वस्त किया कि वह अभ्यर्थियों की पीङ़ा से मुख्यमंत्री को अवगत करवाकर जांच की माँग रखेंगे। अनशन पर बैठे मनोज मीणा का पुलिस प्रशासन ने जयपुरिया अस्पताल ले जाकर नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया। अभ्यर्थियों ने बताया है कि जब तक सरकार उक्त भर्ती परीक्षा की सक्षम स्तर पर जांच करवाने का आदेश जारी नहीं कर देती तब तक अनशन व धरना जारी रहेगा ।