
JK Lone Hospital: infighting attempt to halt the oxygen plant and ventilator
जयपुर. देश-प्रदेशभर में राखी का त्योहार धूमधाम और खुशियों के साथ मनाया जा रहा था, वहीं इस दिन को काला दिन बनाने की एक युवक की वहशी हरकत नाकाम कर दी गई। यह घिनौना प्रयास बच्चों के प्रदेश के सबसे बड़े जेके लोन अस्पताल में गुरुवार को हुई जब एक युवक आईसीयू में भर्ती 50 गम्भीर शिशुओं सहित अन्य बच्चों की सांसों से खेल गया। उसने ऑक्सीजन प्लांट व वेंटिलेटर ठप करने का प्रयास किया। शुक्र रहा कि प्लांट के स्टाफ ने उसे समय रहते पकड़ लिया वरना राखी का यह दिन काला दिवस बनने में देर नहीं लगती। वहीं, जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक गुप्ता का कहना है कि प्लांट के स्टाफ ने युवक को प्लांट से छेड़छाड़ करते पकड़ लिया। यह बच्चों की जान से खेलने की गम्भीर साजिश हो सकती है। कुछ दिन पहले भी ऐसा ही मामला हुआ था। इसकी पूरी जांच कराई जाएगी। सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
हाथापाई भी हो गई
मामले में वर्तमान ठेकेदार और एक अन्य ठेकेदार के लोगों के बीच हाथापाई भी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ठेकेदारों को गिरफ्तार कर लिया। अस्पताल मेंटीनेंस के मौजूदा ठेकेदार रामनरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि उसे एक अगस्त को अस्पताल में मशीनों के संचालन और मेंटीनेंस का टेंडर मिला था। दूसरे ठेकेदार संदीप शर्मा को टेंडर नहीं मिला इसलिए वह आए दिन झगड़ा करता है। बीते दिनों भी उसने अस्पताल में वेंटिलर पर लगने वाली दो पीसीपी और एक कम्प्रेशर खराब कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दी थी। थानाधिकारी बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि रामनरेश व संदीप के साथी आरोपित करमवीर को गिरफ्तार किया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है।
बड़ा हादसा होते-होते टला
कुछ दिन पहले प्लांट में शॉर्ट सर्किट से वेंटिलेटर ठप होने की बात सामने आई थी। बाद में अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट किया था कि जान-बूझकर किसी ने शॉर्ट सर्किट किया। तब भी शुक्र रहा कि वैकल्पिक व्यवस्था होने के कारण एक भी वेंटिलेटर ठप नहीं हुआ। इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था।
मामले की गम्भीरता को यूं समझिए
- 140 ऑक्सीजन सिलेंडर रोजाना आते हैं काम
- 01 सिलेंडर में करीब 142 पौंड आती है ऑक्सीजन
- 02 आक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर बंद होने पर बच्चों का बचना मुश्किल
- 25 सीआईसीयू, 25 एनआईसीयू बेड पर हमेशा उपचाररत रहते हैं शिशु
- 02 बार पहले भी हुई एेसी घटनाएं
- 01 सप्ताह पहले हुई थी शॉर्ट सर्किट की कोशिश
Published on:
18 Aug 2016 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
