
JKK में होगी 45 दिवसीय गहन नाट्य कार्यशाला
वरिष्ठ नाट्य निर्देशक साबिर खान के निर्देशन में सात साल बाद फिर होगा आयोजन
जयपुर। जवाहर कला केंद्र jahawar kala kendra और सार्थक थियेटर ग्रुप की ओर से 24 जनवरी से जेकेके में 45 दिवसीय गहन नाट्य कार्यशाला प्रारंभ की जा रही है। वरिष्ठ नाट्य निर्देशक साबिर खान sabir khan के निर्देशन में कार्यशाला का आयोजन होगा। कार्यशाला में अभिनय और रंगमंच के सभी तत्वों के साथ संगीत और नृत्य के मूल तत्वों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला रोजाना दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगी।
कार्यशाला में प्रवेश लेने के लिए ऑडिशन देना अनिवार्य होगा। 24 जनवरी को दोपहर 3 बजे से ऑडिशन के द्वारा प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को कोविड वैक्सीनेशन करवाए जाने का सर्टिफिकेट देना होगा और कार्यशाला के दौरान भी कोविड गाइडलाइंस की पालना करनी होगी। गौरतलब है कि साबिर खान के निर्देशन में सात साल के बाद एक बार फिर इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले वर्ष 2004-05 से 2015-16 तक इस 45 दिवसीय गहन नाट्य कार्यशाला का आयोजन जवाहर कला केंद्र में किया गया था। जिसमें फिल्म अभिनेता स्वर्गीय इरफान खान, रघुवीर यादव, पीयूष मिश्रा ने युवा रंगकर्मियों को थियेटर और सिनेमा के संबंध में अपनी गाइडेंस दी थी। इसके अलावा एनएसडी की ओर से अभिनय व रंगमंच के विभिन्न विषयों को पढ़ाने के लिए एनएसडी के पूर्व निदेशक देवेंद्र राज अंकुर, वर्तमान निदेशक दिनेश खन्ना, अमिताभ श्रीवास्तव और अन्य फैकल्टीज को भेजा गया था। इस कार्यशाला से निकले 5 युवा रंगकर्मियों को एनएसडी में और 5 एफटीआईआई पुणे में एडमिशन मिला था।
प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
-जयपुर क्लब में हुआ कार्यक्रम, शख्सियतों ने साझा किए अपने अनुभव
-दुबई में होने वाले राष्ट्र शिरोमणि सम्मान के पोस्टर का भी हुआ विमोचन
जयपुर.ड्रीम वर्ल्ड प्रोडक्शन की ओर से जयपुर क्लब में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली शख्सियतो को सम्मानित किया गया। प्रेसिडेंट गिरिजा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मिसेज इण्डिया ग्लैम 2022 विनर अनुराधा भारद्वाज, मिस इण्डिया ग्लैम विनर शिवानी जाखड़, स्टार ग्लैम अवॉर्ड विनर पूजा राणावत, ग्लास आर्टिस्ट संजय दीक्षित तथा बॉलीवुड सिंगर मो. वकील का स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य संरक्षक डॉ. एच.सी. गणेशिया, विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड आईएएस मनोज शर्मा व जयपुर क्लब के जनरल सेक्रेटरी धर्मेंद्र कमठान रहे। संरक्षक प. मुकेश भारद्वाज, वाइस प्रेसिडेंट समृद्धि शर्मा, जनरल सेक्रेटरी वेद खण्डेलवाल, पायल लश्करी, सौरभ पाटोदिया, अंकित गुप्ता मौजूद रहे। गिरिजा शर्मा ने किये जा रहे सामाजिक कार्यों और गतिविधियों पर प्रकाश डाला। अंत में दुबई में होने जा रहे राष्ट्र शिरोमणि सम्मान के पोस्टर का भी विमोचन किया।
Published on:
19 Jan 2022 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
