14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सफाईकर्मियों को बुलाया, निगम ने लगाए अपने संसाधन

—चार हजार से अधिक सफाईकर्मियों की छुट्टी की निरस्त —बीवीजी के साथ अपने हूपर और जेसीबी भी निगम ने लगाए

less than 1 minute read
Google source verification
सफाईकर्मियों को बुलाया, निगम ने लगाए अपने संसाधन

सफाईकर्मियों को बुलाया, निगम ने लगाए अपने संसाधन

जयपुर। दिवाली पर निकले कचरे उठवाने के लिए रविवार को हैरिटेज नगर निगम ने अतिरिक्त संसाधन लगाए और छुट्टी पर रहने वाले सफाईकर्मियों को भी बुला लिया। पहले चरण में मुख्य बाजारों की सफाई हुई और दोपहर बाद गलियों में निगम की सफाईकर्मी और हूपर पहुंचे। शाम चार बजे तक सफाई व्यवस्था को बेहतर कर दिया गया।
स्वास्थ्य शाखा के उपायुक्त आशीष वर्मा ने बताया कि दिवाली पर कचरा ज्यादा होने की वजह से रविवार को सभी चार हजार सफाईकर्मियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई और अधिकतर को बुलाया गया। बीवीजी के संसधानों के अलावा निगम ने अपने हूपर और जेसीबी भी सफाई व्यवस्था में लगाए। दो पारियो में सफाई की।

ग्रेटर निगम में रहा वही ढर्रा
वहीं, ग्रेटर नगर निगम की बात करें तो वहां की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आया है। बीवीजी कम्पनी के भरोसे ही कचरा उठा। जबकि, दिवाली पर घरों से अतिरिक्त कचरा निकला है। फिर भी एक दिन बाद ही हूपर पहुंच रहे हैं। इससे लोग परेशान हैं, लेकिन निगम प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

पत्रिका ने बताया था सच
रविवार को पत्रिका ने शीर्षक डंपिंग यार्ड में अघोषित अवकाश से ट्रांसफर स्टेशन पर कचरे ढेर शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस खबर में बताया था कि कैसे डंपिंग यार्ड पर कचरा नहीं तौला जा रहा है। साथ ही दिवाली पर नियमित रूप से सफाई न होने से हैरिटेज नगर निगम सीमा क्षेत्र की सड़कों पर कचरे के ढेर लग गए हैं।