जोधपुर में वकील की हत्या का मामला, जयपुर में वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग
जयपुर। जोधपुर में वकील जुगराज चौहान की हत्या का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। 5 दिनों से जोधपुर में वकील व उनके परिजन शव को लेकर बैठे हैं। अभी तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। वकीलों और परिजनों की ओर से सरकार से मृतक के परिवार के लिए कई मांगें की जा रही हैं।लेकिन अब तक मांगों पर कोई ध्यान नहीं देने की वजह से वकीलों में नाराजगी दिखाई दे रही है।
जोधपुर वकील हत्याकांड की वजह से जयपुर सहित प्रदेश भर के कई शहरों में वकीलों ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। वकीलों की ओर से कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। राजधानी जयपुर में आज गुरुवार को वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। आज जिला सेशन कोर्ट सहित अन्य कोर्ट में वकील न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। इसके साथ ही वकीलों की ओर से सेशन कोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन जयपुर के महासचिव गजराज सिंह राजावत ने बताया कि आज गुरुवार दोपहर 1 बजे सेशन कोर्ट के गेट नंबर 1 से अधिवक्ता मौन जुलूस निकालेंगे।यह जुलूस सरकार के खिलाफ निकाला जाएगा। जुलूस में भारी संख्या में वकील एकत्रित होंगे। यह जुलूस शहीद स्मारक तक निकाला जाएगा। राजावत ने बताया कि वकीलों की ओर से एडवोकेट प्रोटक्शन एक्ट की मांग की जा रही है। वकीलों की सुरक्षा होना जरूरी है। अन्यथा कोई भी व्यक्ति अपनी दुश्मनी वकील से निकाल सकता है। वकीलों को खुद मालूम नहीं रहता किस मामले में उसका कौन दुश्मन बन गया। ऐसे में सरकार को वकीलों की सुरक्षा के लिए एक्ट लाना चाहिए। जयपुर में वकीलों की अेार से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। और यह तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी।