प्रत्याशियों के हादसे झपट्टा मार कर टिकट ले गए जुगाड़ू लोग, देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का यह कार्टून
भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को जयपुर के दोनों नगर निगमों के चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. टिकट के लिए मच रहे भारी घमासान को देखते हुए पार्टी ने नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख से ठीक एक दिन पहले रात को प्रत्याशी घोषित किए.प्रत्याशियों के नाम फाइनल होने तक भी दावेदार अलग-अलग तरीकों से टिकट पाने के लिए जोड़-तोड़ में लगे रहे. पार्टी ने अपनी तरफ से विवादों से बचने के लिए खूब प्रयास किया मगर फिर भी प्रत्याशियों की घोषणा होते ही विरोध के स्वर उठने लगे. कई जगह कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे दिए .पार्टी के मुख्यालय पर भी नारेबाजी हुई. पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशियों को बदलने के लिए भारी दबाव बनने लगा और उसका नतीजा यह निकला कि कुछेक जगहों पर पार्टी को नामांकन वाले दिन आखरी वक्त में प्रत्याशी बदलने पड़े. इस तरह पूर्व में घोषित प्रत्याशियों की हालात ऐसे हो गई जैसे किसी ने उनके आगे से परोसी हुई थाली हटा ली हो. इस तरह दबाव बनाने वाले जुगाड़ू लोग उनके हाथ से टिकट झपट्टा मारकर छीन ले गए. देखिए इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का अंदाज ए बयां
Published on:
19 Oct 2020 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
