जयपुर। राजधानी जयपुर में आज सुबह ज्योतिष रत्नमय महोत्सव का आगाज हुआ। देश दुनिया के 1500 ज्योतिषी आज बिड़ला ऑडिटोरियम में ज्योतिष, जन्म कुंडली, वास्तु, रत्न से जुड़े महत्वपूर्ण ज्योतिषी परामर्श दे रहे हैं। अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ दिल्ली, फ्यूचर पोइंट, कात्यायनी ज्योतिष केन्द्र मुंबई और इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एस्ट्रोलॉजी एंड डिवाइन साइंसेज तत्वावधान में बॉलीवुड अभिनेता राजा मुराद व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर इसका श्रीगणेश किया।
रत्नों को धारण कर चमका सकते हैं किस्मत: एंजलीना जौली
आयोजक आशीष लोहिया और गजेंद्र लोहिया ने बताया कि कार्यक्रम में ज्योतिष, रत्न और फलित ज्योतिष पर चर्चा हुई। गुरु जयंत पांडे, अरुण बंसल ने बताया कि देश की सबसे छोटी ज्योतिष एंजलीना जौली ने ज्योतिष के गुर रहस्यों से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि लोग रत्नों को धारण कर अपनी किस्मत चमका सकते हैं। कार्यक्रम में आगंतुकों को नि:शुल्क कुंडली बनाने और परामर्श का मौका मिल रहा है। इस कार्यक्रम में तीन टॉक शो होंगे, जिसमें रत्न का मह्त्व, कॅरियर के बारे में और अन्य विषयों पर चर्चा होगी। शो के लिए अमरीका और लंदन से ज्योतिष को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान वर्कशॉप में वैवाहिक जीवन को लेकर जानकारी दी जाएगी।