14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kala Mela -जीवंत हुईं वोट से भविष्य निर्धारण की तस्वीरें

रा जस्थान ललित कला अकादमी की ओर से कला एवं संस्कृति विभाग, रवीन्द्र मंच सोसायटी, राजस्थान उर्दू अकादमी और राजस्थान बृजभाषा अकादमी के सहयोग से आयोजित किए जा रहे छह दिवसीय कला मेले का चौथ दिन बेहद खास था।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 12, 2022

Kala Mela -जीवंत हुईं वोट से भविष्य निर्धारण की तस्वीरें

Kala Mela -जीवंत हुईं वोट से भविष्य निर्धारण की तस्वीरें


सौ से भी अधिक कलाकारों ने किया माय फ्यूचर माय वोट विषय पर चित्रांकन
राजस्थान की चित्रकला के सन्दर्भ में डॉ. राजेश व्यास ने दिया व्याख्यान
शाम को गूंजीं साबरी बंधुओं की कव्वाली
जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से कला एवं संस्कृति विभाग, रवीन्द्र मंच सोसायटी, राजस्थान उर्दू अकादमी और राजस्थान बृजभाषा अकादमी के सहयोग से आयोजित किए जा रहे छह दिवसीय कला मेले का चौथ दिन बेहद खास था। इस दिन मेला परिसर में निर्वाचन आयोग की सहभागिता में मेरा फ्यूचर मेरा वोट विषय पर विशाल ऑन द स्पॉट ड्राइंग कॅािम्पटशन आयोजित किया गया। इसमें मेले में शिरकत कर रहे सौ से भी अधिक कलाकारों ने अपने अपने अंदाज में वोट से भविष्य निर्धारण की तस्वीरों का सृजन किया। करीब दो घंटे चले इस कार्यक्रम में कलाकारों ने कुर्सी पर मतदाता की काली सियाही लगी अंगुली, एवीएम मशीन के पास वोट के लिए विजयी मुद्रंा में हाथ में लिए तस्वीरों के अलावा मेरे एक वोट से कुर्सी नीचे गिर सकती है, मेरे एक वोट से कुर्सी उपर उठ सकती है जैसे स्लोगनों से पेन्टिंग्स को सजाकर अपनी अभिव्यक्ति का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही राजस्थान की चित्रकला के सन्दर्भ में अतीत से समृद्ध वर्तमान विषय पर कला संवाद आयोजित किया गया। इसमें कला विचारक डॉ. राजेश व्यास मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त किए। शाम को 7 बजे रवीेन्द्र मंच के मुख्य सभागार में साबरी बंधुओं की कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उस्ताद अमीन साबरी और उनके हमनवाओं ने कई चर्चित कव्वालियां पेश कीं।