जयपुर. खंडेलवाल वैश्य ट्रस्ट की ओर से रविवार को मानसरोवर, शिप्रा पथ पर गोखले मार्ग स्थित निर्माणाधीन समाज भवन में समारोह हुआ। अध्यक्ष हरिमोहन डंगायच ने बताया कि दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस मौके पर भवन निर्माण में आर्थिक सहयोग देने वाले सभी भामाशाहों का सम्मान किया गया। महामंत्री बीएल दुसाद ने बताया कि अगले वर्ष मार्च में भवन बनकर तैयार हो जाएगा। करीब 20 करोड़ की लागत से बनने वाले राजस्थानी शैली के सात मंजिला भवन में बैंक्वेट हॉल, 50 से अधिक कमरे व दो हॉल बनाए जाएंगे। यह भवन वैश्य समाज के सभी घटकों को रियायती दर पर उपलब्ध होगा। यहां विवाह, सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रम व कॉन्फ्रेंस सहित अन्य आयोजनों से फिजूलखर्च पर भी रोक लगेगी।
समाजजन और भामाशाहों के सहयोग से बनने वाले भवन का लाभ वैश्य समाज के सभी वर्गों को मिलेगा। बैंक्वेट हॉल के साथ ही भवन में 50 से अधिक कमरों का निर्माण होगा। बाहर से आने वाले समाजजन भी यहां ठहर सकेंगे।
—हरिमोहन डंगायच, अध्यक्ष, खंडेलवाल वैश्य ट्रस्ट