scriptखन्ना देंगे भाजपा के संगठन चुनाव में सहमति बनाने के टिप्स | khanna denge bhaajapa ke sangathan chunaav mein sahamati banaane ke t | Patrika News
जयपुर

खन्ना देंगे भाजपा के संगठन चुनाव में सहमति बनाने के टिप्स

प्रदेश भाजपा के संगठन चुनाव में सहमति नहीं बनने से ज्यादातर जिलों में चुनाव प्रभावित हो रहे हैं। प्रदेश नेतृत्व ने चुनाव प्रभारियों से कहा है वे सहमति से चुनाव संपन्न कराएं लेकिन सहमति नहीं बनने से उनके पसीने छूट रहे हैं। ऐसे हालात में सहमति कैसे बनाई जाए, कैसे चुनाव संपन्न कराए जाएं, इसके लिए प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना पार्टी मुख्यालय में बुधवार को संगठन चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों को टिप्स देंगे।

जयपुरDec 09, 2019 / 10:33 pm

Prakash Kumawat

khanna-denge-bhaajapa-ke-sangathan-chunaav-mein-sahamati-banaane-ke-t

खन्ना देंगे भाजपा के संगठन चुनाव में सहमति बनाने के टिप्स

जयपुर
प्रदेश भाजपा के संगठन चुनाव में सहमति नहीं बनने से ज्यादातर जिलों में चुनाव प्रभावित हो रहे हैं। प्रदेश नेतृत्व ने चुनाव प्रभारियों से कहा है वे सहमति से चुनाव संपन्न कराएं लेकिन सहमति नहीं बनने से उनके पसीने छूट रहे हैं। ऐसे हालात में सहमति कैसे बनाई जाए, कैसे चुनाव संपन्न कराए जाएं, इसके लिए प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना पार्टी मुख्यालय में बुधवार को संगठन चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों को टिप्स देंगे।
भाजपा पदाधिकारियों के अनुसार ज्यादातर जिलों में सहमति नहीं बनने की सूचना प्रदेश नेतृत्व के पास पहुंच चुकी है। इसके बाद प्रदेश पदाधिकारी लगातार सहमति बनवाकर चुनाव संपन्न करवाने की कोशिश में जुटे हैं। इस बीच दिल्ली से मिले दिशा निर्देशों के बाद बुधवार को जयपुर में संगठन चुनाव संबंधी बैठक बुलाई गई है जिसमें पदाधिकारियों को सहमति से संगठन चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना टिप्स देंगे। इस बैठक में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री सतीश पूनिया व पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
संगठन चुनाव के हालात ज्यादातर जिलों में एक जैसे हैं। सभी जिलों में 7—8 से लेकर 12—13 तक कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए हैं। उदाहरण के तौर पर हम बात करें जोधपुर की तो वहां जिलाध्यक्ष के चुनाव तथा प्रदेश प्रतिनिधि के चुनाव के लिए सर्किट हाउस में नामांकन प्रक्रिया की गई। इसके बाद जिला संगठन चुनाव प्रभारी और अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि वहां अब तक जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए 9 कार्यकर्ताओं ने और 17 कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रतिनिधि के लिए नामांकन दाखिल किए हैं। ये सभी नामांकन अब प्रदेश नेतृत्व को सौपे जाएंगे जहां से नए जिलाध्यक्ष और प्रतिनिधियों की नियुक्ति होगी।
इसी तरह सीकर में भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए 13 और प्रदेश प्रतिनिधी के लिए 18 नामांकन आए हैं। सीकर के जिला चुनाव अधिकारी और प्रदेश मंत्री काशीराम गोदारा की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने नामांकन के फार्म दाखिल किए। इस दौरान पूर्व विधायक रतन जलधारी, प्रेम सिंह बाजौर, राजकुमारी शर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता शर्मा, जिला मंत्री सोहन बड़ोदिया सहित कई लोग मौजूद रहे। बताया जा रहा है समझाइश के बाद भी सहमति नहीं बनने के बाद नामांकन प्रक्रिया अपनाई गई है। इससे पहले तीन चार दिन तक सहमति बनाने के प्रयास किए गए लेकिन सफलता नहीं मिली।

Home / Jaipur / खन्ना देंगे भाजपा के संगठन चुनाव में सहमति बनाने के टिप्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो