6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाद के बाद अब नकली बीजों पर​ किरोड़ी की रेड… श्रीगंगानगर में फैक्टरियों पर दबिश, मचा हडकंप

कृ​षि मंत्री श्रीगंगानगर पहुंचे, रीको में चल रही नकली बीज की फैक्ट्री पर कृ​​​षि विभाग पर दबिश, दो फैक्ट्री सीज, कृ​​षि विभाग की कार्रवाई से खलबली

2 min read
Google source verification
kirodi lal meena fake seeds raid

जयपुर। कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने मंगलवार को नकली बीजों की फैक्टरियों पर रेड मारी। श्रीगंगानगर में किरोड़ी मीणा की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया। सूचना के अनुसार मंत्री मीणा ने वहां नकली बीज की दो फैक्टरियों को सीज करवाने की कार्रवाई की है। गौरतलब है कि इससे पहले मंत्री ने अजमेर, किशनगढ़ में 12 स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली खाद और मिलावटी कृषि उर्वरकों को जब्त किया था।

जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर के रीको औद्योगिक क्षेत्र में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बीज भंडारों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां काफी मात्रा में नकली बीज बरामद होने की जानकारी आ रही है। निरीक्षण के दौरान मीणा भी अधिकारियों के साथ रहे उन्होंने वहां बीजों के सैपलिंग की कार्रवाई करवाई। इस दौरान बिना लाइसेंस के भंडारण, बीजों की गुणवत्ता में खामी और फर्जी ब्रांडिंग के मामले भी सामने आए।

बीजों पर लगा रहे थे रंग

निरीक्षण के दौरान एक बीज फैक्टरी में बीजों को चमकाने के लिए लाल रंग से रंगा जा रहा था। जिससे बीज को चमकीला और उच्च क्वालिटी का बताया जा सके। एक फैक्टरी में कई महिलाएं बीजों को ब्रांडेड कट्टों में भरते हुए भी मिली। कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में नकली बीज को जब्त किया जाना बताया जा रहा है।

बड़ी मात्रा में मिलावटी बीज का भंडार मिला

कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने पत्रिका से बातचीत करते हुए कहा कि जिले में नकली बीज के गोरखधंधे की शिकायत मिली थी। छापेमारी कार्रवाई में श्रीगंगानगर में बड़ी मात्रा में मिलावटी बीज का भंडार मिला है। कई बीज उत्पादक इकाइयां बंद कर व्यापारी भाग गए। मंत्री मीणा ने कहा कि किसानों की सुरक्षा के लिए यह कदम जरूरी है, ताकि नकली बीज और नकली खाद के कारण फसलों को नुकसान न पहुंचे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।