
Rajasthan Politics: दौसा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्य़ाशी जगमोहन मीणा की हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा फिर से अपने पुराने वाले रोल में आ चुके हैं। किरोड़ी लाल मीणा आज 5 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी पर कब्जे को लेकर जयपुर में एसीबी दफ्तर पहुंचे। किरोड़ी लाल मीणा ने इस दौरान एसीबी हैड डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा से की मुलाकात की और मामले को लेकर पूरी जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ 92 साल के ड़ॉक्टर खरे भी रहे।
बताया जा रहा है कि जयपुर में डॉक्टर खरे की 5 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी पर किसी ने कब्जा कर लिया है, जिसका केस एसीबी में तीन साल पहले से चल रहा है।
एसीबी हैड डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा से मुलाकात के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी सरकार इस मामले को लेकर संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि कहा मैंने सीएम भजनलाल शर्मा से कह दिया। इसके बाद भी 92 साल का बुजुर्ग एसीबी के दरवाजे पर खड़ा है। मैं इसे उचित नहीं मानता, यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है। हमारी सरकार संवेदनशील है, लेकिन यहां पर न जाने संवेदन शून्यता क्यों है? यह मेरे भी समझ से बाहर है।
इससे पहले एसीबी ऑफिस में किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि डॉ खरे की 5000 करोड़ की जयपुर में प्रॉपर्टी है, भैरोसिंह जी जब अमेरिका गए थे तब इनको कहा था कि राजस्थान में कुछ इंवेस्टमेंट करो। जैसे अभी समिट हो रही ना वैसे...इन्होंने इंवेस्टमेंट किया, लेकिन इनकी जमीन पर 4 लोगों ने कब्जा कर लिया और ACB में 3 मामले दर्ज हैं जो प्रमाणिक है लेकिन एसीबी चुप है।
बता दें, दौसा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस के डीसी बैरवा ने 2300 वोटों से जीत हासिल की है। उन्होंने मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को हराया है। इस उपचुनाव में कांग्रेस के डीसी बैरवा को 75536 और बीजेपी के जगमोहन मीणा को 73236 वोट मिले हैं।
Updated on:
29 Nov 2024 08:01 pm
Published on:
29 Nov 2024 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
