scriptघुटने का जोड़ घिसने पर कारगर नहीं है इंजेक्शन | Knee joint injuries do not work | Patrika News
जयपुर

घुटने का जोड़ घिसने पर कारगर नहीं है इंजेक्शन

घुटने का जोड़ घिसने पर कारगर नहीं है इंजेक्शन…

जयपुरJul 18, 2018 / 06:14 pm

Anil Chauchan

knee-joint-injuries-do-not-work

knee-joint-injuries-do-not-work

जयपुर .
घुटने के दर्द से परेशान लोगों में आमतौर पर धारणा रहती है कि इंजेक्शन लगवा कर इससे निजात पा सकते हैं। हर बार ऐसा संभव नहीं है। घुटना खराब होने की स्टेज वन में तो इस उपचार से कुछ समय के लिए लाभ मिल सकता है, मगर इसके बाद की स्थिति में जोड़ प्रत्यारोपण ही कारगर इलाज हो सकता है।
सीनियर ज्वाइंट रिपलेसमेंट सर्जन एवं आर्थोस्कॉपी स्पेशलिस्ट डॉ.एस.एस सोनी ने बताया कि घुटनों के जोड़ में खराबी आने पर इंजेक्शन लगाने की प्रक्रिया एक तरह से जोड़ में लुब्रीकेट के विकल्प के रूप में हो सकती है। इसके साथ दवाएं भी लेनी होती हैं। पीआरपी इंजेक्शन कार्टिलेज के लिए तो ठीक है, मगर यह रोग की शुरुआती स्टेज वन और टू में ही कुछ लाभ दे सकते हैं। इसके अलावा सहज थैरेपी से भी इस समस्या का उपचार किया जाता है। घुटनों की समस्या में इस तरह के इंजेक्शन कितने प्रभावी होंगे यह बहुत कुछ मरीज के स्वास्थ्य की स्थिति पर भी निर्भर करता है। मरीज को कोई अन्य बीमारी न हो, नियमित व्यायाम करता हो, पैदल चलता हो, उनमें इसका असर हो सकता है।
स्टेरोइड इंजेक्शन कर सकते हैं कार्टिलेज खराब -:
डॉ. सोनी ने बताया कि घुटनों में इंजेक्शन से इलाज दर्द का निवारण नहीं करते। यह सिर्फ जोड़ खराब होने की प्रारंभिक स्थिति को मेंटेन करने के लिए लाभप्रद हो सकते हैं। इसके साथ ही, यदि स्टेरोइड के इंजेक्शन लगा दिए जाते हैं तो इनसे कार्टिलेज खराब होने का खतरा रहता है। मरीज को भी यह ध्यान रखना चाहिए कि यदि घुटने को सही करने के नाम पर कोई सस्ता इंजेक्शन लगाया गया है तो वह स्टेरोइड का हो सकता है, जो खतरनाक है। वहीं जोड़ के लिए पीआरपी इंजेक्शन लगते हैं जो खून के अंदर असर दिखाते हैं और जोड़ की स्थिति को कुछ समय के लिए सही कर देते हैं।
कई साइड इफेक्ट भी होते हैं -:
घुटनों की परेशानी के लिए इंजेक्शन के जरिए इलाज करवाना कई बार मुसीबत बन जाता है। ऐसे इंजेक्शनों के कई साइड इफेक्ट भी होते हैं। कई बार जिस जगह इंजेक्शन लगा है वहां दर्द होने लगता है, संक्रमण भी हो सकता है, मरीज को एलर्जी की परेशानी भी हो सकती है। कई बार सूजन भी आ जाती है, एेसे में तुरंत हड्डी रोग विशेषज्ञ को दिखा कर सलाह लेनी चाहिए।

Home / Jaipur / घुटने का जोड़ घिसने पर कारगर नहीं है इंजेक्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो