20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aaj Ka Rashifal 30 july : जानिए आज क्या कहता है आपका भाग्य बता रहे हैं तीन ज्‍योतिषाचार्य

पढ़े तीन ज्‍योतिषियों से राशिफल स‍मेत फैमिली एस्‍ट्रो स्‍पेशल सिर्फ पत्रिका पर

6 min read
Google source verification

जयपुर

image

Riya Kalra

Jul 29, 2023

rashifal_feature_image.jpg

आपके सवालों के जवाब फैमिली एस्ट्रो स्पेशल पर
ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज के साथ

यहां पाएं चार तरह की एस्ट्रो विधाओं के टिप्स
1). अंकगणित
2). टैरो कार्ड
3). वैदिक ज्योतिष (सनसाइन-मूनसाइन)
4). वास्तु शास्‍त्र
यह कॉलम उन पाठकों के लिए है जो ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से भविष्य के पूर्वानुमानों में भी रुचि रखते हैं। भविष्य के पूर्वानुमान लगाने की लगभग सभी लोकप्रिय विधाओं को समाहित कर इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए यह देश में एक नए तरह की पहल है। जिसमें पाठक ना केवल दिन से जुड़ी सम्भावनाओं की जानकारी लें सकेगें साथ ही भविष्य से जुड़े प्रश्न भेज पूर्वानुमान प्राप्त कर सकेगें।
इस कॉलम में अंकगणित टैरो कार्ड, सनसाइन, वैदिक ज्योतिष एवं मून साइन के अनुसार ग्रह नक्षत्र के समग्र प्रभाव का पूर्वानुमान और संभावना पर लगातार जानकारियों को साझा करेंगे।

ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज के साथ

अंकगणित: अंक ज्योतिष के अनुसार आज का मूलांक 2 है जोकि 2 और 9 के सहयोग से बना है , और आज का भाग्य अंक 7 है ,जोकि 4 और 3 के सहयोग से बना है। इसके मायने यह है कि आज के दिन में जहां एक और भावनात्मक तीव्रता अपने उच्चतम स्तर पर हो सकती है , वहीं सकारात्मकता और उत्साह वर्धक ऊर्जा भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध रहेगी लेकिन थोड़ी सावधानी भी बरतनी पड़ेगी। अगर मन में निराशा आशंका ने एक बार स्थान ग्रहण कर लिया तो संबंधों और योजनाओं को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर सकती है। यथासंभव उन कार्यों और योजनाओं के प्रति समर्पित रहने का प्रयास करें , जिनमें आप स्वयं भी शामिल हो और सफलता के लिए संघर्ष कर रहे हों। मूलांक दो 467 और 9 वालों के लिए आज का दिन बेहतर रहने की संभावना है।


सनशाइन के अनुसार आज के दिन में कार्यस्थल पर उन सभी कार्यों का निष्पादन होने की संभावना रहेगी , जो रूल्स एंड रेगुलेशंस के कारण या किसी प्रकार की कठोरता अकर्मण्यता या कोमलता और दया की कमी के कारण पिछले दिनों नहीं हो पाए थे। आज का दिन सौहार्द्र और स्नेह से परिपूर्ण दिन है, इसलिए सभी लोगों के कार्य पूरे होने की अच्छी संभावना रहेगी। कार्य करने वाले और जिनके कार्य होने हैं , यह सभी सकारात्मक हो इसकी बहुत अधिक संभावना है।


मून साइन आज का दिन भावनात्मक विषयों के लिए बहुत श्रेष्ठ दिन है. प्रेम में उन सभी लोगों को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी जिन्होंने पूर्व में अपने साथी के लिए सहयोग और विश्वास पूर्वक संबंधों को निभाया है। आज का दिन ने केवल पुराने संबंधों के लिए श्रेष्ठ है बल्कि नए संबंधों की शुरुआत करने के लिए भी आज का दिन अच्छे परिणाम देने वाला रह सकता है।


टैरो कार्ड के अनुसार आज का कार्ड द जजमेंट के साथ फोर ऑफ कप है , इसके मायने यह है की आज का दिन कुछ चीजों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है और अपने मन की आवाज पर फैसले लेने के कारण कुछ विषयों पर नई शुरुआत होने की संभावना रहेगी। टैरो कार्ड संदेश देते हैं की स्थिति चाहे जो हो आप अपने मन के आनंद और सकारात्मकता को कम ना होने दें।


रिश्ते संबंधों के लिए आने वाला सप्ताह सकारात्मक रहने की संभावना है। सप्ताह के आरंभ में आकस्मिक रूप से संबंधों पर पड़ी बर्फ पिघलने लगेगी और जहां थोड़ी बहुत नकारात्मकता थी वह भी समाप्त होकर के सही दिशा में संबंध आगे बढ़े ऐसी परिस्थितियां बन सकते हैं। इसके लिए आवश्यक है कि दोनों तरफ से समान स्तर पर विश्वास कायम रखा जाए। सप्ताह का मध्य भाग दूसरों के कारण थोड़ी तनावपूर्ण स्थिति की संभावना दर्शाता है , लेकिन सप्ताह का अंत अन्य कई कारणों से सही दृष्टिकोण सामने आने के कारण संबंध फिर से व्यवस्थित हों पाएं ऐसी संभावना है।

आज का दैनिक राशिफल ज्यो पं चंदन श्याम नारायाण व्यास पंचांगकर्ता के साथ

मेष :- कम बोले अच्छा बोले। शत्रु भी प्रशंसा करेंगे। बाहरी विवादों का असर परिवार पर न होने दें । वैवाहिक जीवन में शांति रहेगी। मान-प्रतिष्ठा बढेगी।न्याय पक्ष उत्तम रहेगा।

वृषभ :- सोच के परे कार्य होने से परेशानी बड़ सकती है । लाभ के अवसर मिलेंगे ।कार्यस्थल का वातावरण पक्ष में होगा । विवादों में मौन ही लाभदायक होगा। अपने से बड़ो का आदर करें।

मिथुन :- नोकरी में अशांति का वातावरण बनने के योग हैं। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। फिजूल खर्च बढ़ेंगे। धोखा होने की आशंका है। पुराने रोग उभरने की संभावना है। संभल कर रहें ।

कर्क :-दिन चिंताजनक व्यतीत हो रहे हैं । मानसिक पीड़ा हावी रहेगी। पर इष्ट बल पर मजबूत रखें । आर्थिक निवेश से लाभ के आसार हैं। संतान के स्वास्थ में सुधार होगा।

सिंह :- दिन की शुरुआत आनंददायक रहेगी। पुराने मित्र से मुलाकात से लाभ के योग हैं , जो शुभ रहेगा। शत्रु परास्त होंगे। यात्रा के योग है। स्वास् से संबंधित रोग से ग्रसित रह सकते हैं ।

कन्या :-समय के साथ अपने आचार विचार में बदलाव करना पड़ेगा। सुख शांती चाहते हो तो स्वयं के व्यवहार को बदलना पड़ेग। मुश्किल हे पर नामुमकिन नही । लाभ के अवसर बढ़ेंगे ।

तुला :- अपने आप पर विश्वास रखो दुसरो के भरोसे न रहें । आलस्य से बड़ा कोई शत्रु नहीं है। सजग रहें सतर्क रहें । स्वास्थ्य ठीक होगा । व्यय बढ़ेंगे।

व्रस्चिक :- अपनी दिनचर्या में बदलाव लाएं । यश कीर्ति में वृद्धि होगी। कारोबार में लाभ बढेगा। संतान पर ध्यान रखने की आवश्यकता है। अपने व्यवहार में नम्रता लाने की आवश्यकता है। वाहन सुख मिलेगा।

धनु :- दिन की शुरुआत शुभ संकल्पों से होगी। नए कारोबार में लाभ की आशंका कम है । माता पिता के स्वास्थ्य में लाभ होगा। करियर में निराश न हों, समय बदलेगा। नए आवास के योग बन रहे हैं ।

मकर :-आपके काम करने के तरीको में सुधार की जरूरत है। आज धनागमन सहज होगा। लाभ होगा, स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कारोबार में विवाद शांत होंगे। समय बदलेगा। वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं ।

कुम्भ :-कार्यस्थल पर स्थिति आप के पक्ष में बनेगी। परिवार में बुजुर्गो को स्वास्थ्य समस्या बढ़ेगी। नोकरी में विवाद शांत होंगे। लाभ के अवसर मिलेंगे । घर पर शांति बनाए रखें।

मीन :-अपने पराये में फर्क समझें । ‍दिनचर्या नियंत्रित रखें। बोलने से पहले विचार करें । किसी दूर के मित्र से मुलाकात फायदेमंद साबित होगी। दुसरो के निजी मामलो में बोलना बंद करें ।

ग्रह-नक्षत्र ज्योतिर्विद: पंडित घनश्यामलाल स्वर्णकार के साथ


शुभ वि. सं: 2080
संवत्सर का नाम: पिङ्गल
शाके सम्वत: 1945
हिजरी सम्वत: 1445
मु.मास: मुहर्रम-11
अयन: दक्षिणायण
ऋतु: वर्षा
मास: प्र. श्रावण (अधिक)
पक्ष: शुक्ल

शुभ मुहूर्त: उपर्युक्त शुभाशुभ समय, तिथि, वार, नक्षत्र व योगानुसार आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यादि के शुभ व शुद्ध मुहूर्त नहीं हैं।


श्रेष्ठ चौघडि़ए: आज प्रात: 07-34 से दोपहर 12-33 तक क्रमश: चर, लाभ व अमृत तथा दोपहर बाद 02-13 से अपराह्न 03-53 तक शुभ के श्रेष्ठ चौघडि़ए हैं एवं दोपहर 12-06 से दोपहर 12-59 तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूर्त हैं, जो आवश्यक शुभकार्यारम्भ के लिए अत्युत्तम हैं।


आज जन्म लेने वाले बच्चे: आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम (यो, भ, भी, भू, धा) आदि अक्षरों पर रखे जा सकते हैं। इनकी जन्म राशि धनु है। धनु राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं। इनका जन्म ताम्रपाद से है।

सामान्यत: ये जातक विशाल हृदय, धनी, धीर, गंभीर, वाक्-पटु, चतुर, परोपकारी, पर कुछ अंहकार से ग्रस्त, अल्पक्रोधी और लक्ष्य वेधी होते हैं। इनका भाग्योदय 27-28 वर्ष की आयु तक होता है। धनु राशि वाले जातकों को क्रोध पर नियन्त्रण रखना चाहिए। निकट सम्बन्धियों से विवाद हो सकता है। मानसिक विचलन रहेगा। साधारण लाभ भी होगा।


शुभ तिथि: द्वादशी भद्रा संज्ञक तिथि पूर्वाह्न 10-35 तक, तदन्तर त्रयोदशी जया संज्ञक तिथि है। द्वादशी तिथि में सभी चर-स्थिर कार्य, विवाह, जनेऊ व अन्य मांगलिक कार्य करने योग्य हैं। त्रयोदशी में जनेऊ को छोडक़र सभी शुभ व मांगलिक कार्य शुभ होते हैं, पर अभी अधिक मास के कारण समय शुद्ध नहीं हैं।

नक्षत्र: विशाखा ‘‘मिश्र व अधोमुख’’ संज्ञक नक्षत्र रात्रि 01-28 तक, तदन्तर अनुराधा ‘‘मृदु व तिङर््यंमुख’’ संज्ञक नक्षत्र है। विशाखा नक्षत्र में पदार्थ संग्रह, अलंकार, कारीगरी, चित्रकारी, प्रहार व औषध सेवन आदि कार्य करने योग्य हैं।शुभ व मांगलिक कार्य शुभ नहीं है। अनुराधा नक्षत्र में भी सभी शुभापेक्षित कार्य शुभ होते हैं, पर अभी समय शुद्ध नहीं है।

योग: शुभ नामक नैसर्गिक शुभ योग दोपहर बाद 01-38 तक, तदन्तर शुक्ल नामक नैसर्गिक शुभ योग है।


विशिष्ट योग: रवियोग नामक शक्तिशाली शुभ योग सम्पूर्ण दिवारात्रि तथा सर्वार्थसिद्धि नामक शुभ योग रात्रि 01-28 से प्रा.।


करण: कौलव नामकरण अपराह्न 03-48 तक, तदुपरान्त तैतिल व गरादि करण रहेंगे।


व्रतोत्सव: आज श्री हरि जयन्ती, महापात प्रात: 08-11 से दोपहर बाद 01-20 तक।


चंद्रमा: चंद्रमा सायं 07-28 तक तुला राशि में, इसके बाद वृश्चिक राशि में रहेगा।


दिशाशूल: गुरुवार को दक्षिण दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है। चंद्र स्थिति के अनुसार आज पश्चिम-दक्षिण दिशा की यात्रा लाभदायक व शुभप्रद है।


राहुकाल: दोपहर बाद 1-30 बजे से अपराह्न 3-00 बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग