scriptनक्सल बंद के आखिरी दिन सूना रहा बाजार | Stop off in the final day of Maoist broad impact | Patrika News
जमुई

नक्सल बंद के आखिरी दिन सूना रहा बाजार

भाकपा माओवादी संगठन के आहूत ने तीन दिन के बंद का किया था एलान

जमुईJun 16, 2015 / 01:17 pm

Juhi Mishra

Maoists kill villagers

Maoists kill villagers

जमुई। भाकपा माओवादी संगठन के आहूत त्रि-दिवसीय बंदी के अंतिम दिन रविवार को जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक असर देखा गया। जिले के झाझा, सोनो, चकाई, खैरा, लक्ष्मीपुर प्रखंड में दुकानों में ताला लटका रहा तथा सड़क पर भी वाहनों का आवागमन बंद रहा। 

खैरा प्रतिनिधि के अनुसार पलामू के सतबरवा थाना अंतर्गत बकोरिया में पुलिस मुठभेड़ में मारे गये 12 माओवादी समर्थकों के विरोध में नक्सली बंदी के तीसरे दिन खैरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित दक्षिण इलाकों के बड़ीबाग-गिद्धेश्वर जंगल, कुरवाटांड, दरिमा, बजराही, एकतरवा, गोली, चननवर आदि जगहों पर व्यापक असर दिखा। सड़क पर गाडय़िों का परिचालन ठप रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो