19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

पीड़िता की पहचान उजागर होने पर कलक्टर-डीसीपी पेश करें रिपोर्ट

बाल आयोग अध्यक्ष ने दिया आदेश बेनीवाल ने बलात्कार के बाद नाबालिग को जलाने के मामले में राजनीति का आरोप भी लगाया

Google source verification

जयपुर। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय बाल आयोग व विभिन्न संगठनों पर आरोप लगाया है कि वे परिजनों से मिलकर भीलवाड़ा जिले के कोटडी थाना क्षेत्र में किशोरी से सामूहिक बलात्कार कर उसे भट्टी में जलाने की घटना को राजनीतिक रूप दे रहे हैं। साथ ही राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना द्वारा श्रद्वांजली व केंडल मार्च कार्यक्रम में रेप पीड़िता की फोटो लगे बैनर के साथ प्रदर्शन किए जाने को पाॅक्सो एक्ट का उल्लंघन माना है। साथ ही, इस मामले में जयपुर कलक्टर व पुलिस उपायुक्त जयपुरु (दक्षिण) से कार्रवाई कर तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।
बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि हाल ही कोटडी की घटना के विरोध में जयपुर के स्टेच्यू सर्किल पर राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना द्वारा श्रद्वांजली व केंडल मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रेप पीड़िता की फोटो लगे बैनर के साथ प्रदर्शन किया। बेनीवाल ने कहा कि कोटडी में मासूम बालिका के साथ दरिंदगी व दर्दनाक मौत को राजनीतिक रूप नहीं दिया जाना चाहिए तथा किसी भी प्रकार से प्रिन्ट व डिजिटल मिडिया या अन्य किसी माध्यम से पीड़िता की पहचान उजागर नहीं होनी चाहिए। ऐसा करने पर पोक्सो एक्ट की धारा 23, आईपीसी एक्ट की धारा 228ए तथा जे.जे. एक्ट की धारा 74 के अन्तर्गत सजा का प्रावधान है।