scriptKotputali : जकोपुर फायरिंग कांड का फरार मुख्य आरोपी ‘हैप्पी’ को पुलिस ने दबोचा | Patrika News
जयपुर

Kotputali : जकोपुर फायरिंग कांड का फरार मुख्य आरोपी ‘हैप्पी’ को पुलिस ने दबोचा

कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर थाना पुलिस ने चर्चित जकोपुर फायरिंग प्रकरण में बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को रेवाड़ी जिले के कसौला गांव से कोटकासिम थाना पुलिस के सहयोग से दस्तयाब किया गया।

जयपुरMay 29, 2025 / 09:39 am

Mohan Murari

– बानसूर थाना पुलिस की कार्रवाई – हत्या, फायरिंग व मारपीट जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुका है आरोपी

– कोटकासिम थाना पुलिस की मदद से रेवाड़ी में पकड़ा गया

– प्रकरण में 12 आरोपी पहले से गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी
जयपुर। कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर थाना पुलिस ने चर्चित जकोपुर फायरिंग प्रकरण में बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को रेवाड़ी जिले के कसौला गांव से कोटकासिम थाना पुलिस के सहयोग से दस्तयाब किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली वैभव शर्मा के निकट पर्यवेक्षण में थानाधिकारी सुरेन्द्र मलिक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए फरार मुख्य आरोपी ब्रह्मपाल उर्फ हैप्पी पुत्र अन्तराम गुर्जर (29वर्ष ) निवासी कसौला, जिला रेवाड़ी हरियाणा को कोटकासिम थाना पुलिस की मदद से रेवाड़ी से गिरफ्तार किया गया। आरोपी 3 नवम्बर को हुए जकोपुर में जमीन विवाद को लेकर परिवादी के घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग की वारदात में शामिल था जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।
आरोपी का रहा है पूर्व से आपराधिक इतिहास

– आरोपी ब्रह्मपाल उर्फ हैप्पी पहले भी हत्या, फायरिंग, मारपीट जैसे कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है।

– विभिन्न थाना क्षेत्रों में उसके खिलाफ संगीत मामले दर्ज हैं। आरोपी गिरोह बनाकर वारदातों को अंजाम देने के लिए कुख्यात रहा है।
प्रकरण में 12 आरोपी पहले से गिरफ्तार

गौरतलब है कि इस संगीन प्रकरण में अब तक 12 आरोपियों को पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है जिसमें बसंत, भीमसिंह, चिंटू, लखन, प्रवीण उर्फ बिन्दर, हरीश उर्फ टिल्लू, राजबीर, सुमेर, हेमचंद उर्फ कालिया, जीतू, कृष्ण कुमार शामिल हैं जबकि पुलिस द्वारा प्रकरण में शेष वांछित आरोपियों सूरज उर्फ पहलवान, सौरभ गुर्जर, नितेश उर्फ नकली, अम्मू उर्फ अमन, नीरज गुर्जर, लख्मी गुर्जर, सागर, दिग्विजय पंडित और राजू उर्फ राजपाल की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर 3 दिन का पीसी रिमांड भी प्राप्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में कई अन्य खुलासे होने की संभावना हैं।

Hindi News / Jaipur / Kotputali : जकोपुर फायरिंग कांड का फरार मुख्य आरोपी ‘हैप्पी’ को पुलिस ने दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो